Republic Day Status in Hindi: गणतंत्र दिवस पर लगाएं देश भक्ति वाले व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस

Republic day Hindi status : भारत 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाएगा। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान पूरी तरह से लागू किया गया था। इस ख़ुशी के मौके पर ही देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। आप भी बधाई देने के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस लगा सकते हैं। 
 

Republic day status Hindi : हम आपके लिए कुछ चुनिंदा देशभक्ति संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप भी अपनों को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं। इस दिन राजधानी में राजपथ सड़क पर सांकृतिक परेड भी निकलती हैं। इस ख़ुशी के मौके पर लगभग हर कोई एक-दूसरे को बधाई संदेशों में माध्यम से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं।

Republic Day Status in Hindi

न भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जब संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिलें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

न हिंदू हैं, न मुस्लिम
हम तो हैं भारतवासी।
बरसों पहले छोड़ दी हमने अंग्रेजों की गुलामी,
अब है भ्रष्टाचार को देश से खदेड़ने की बारी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत के उन वीरो को सलाम,
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान।
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा,
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

वतन हमारा ऐसा कि कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए।
दिल एक और एक जान है हमारी,
ये हिंदुस्तान शान है हमारी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day Status Shayari 2024 in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं……,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं।

वन्दे मातरम

Happy Republic Day SMS in Hindi

मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी हैं
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी हैं

भारत माता की जय

Happy Republic Day Messages in Hindi

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाए वतन के लिए
रखते हैं हम वो होंसले भी…
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिन्द, जय भारत

चलो फिर से खुद को जगाते हैं;
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं;
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी;
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं।

26 January Par Shayari in Hindi

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसपे है अभिमान

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत माँ,
मैं अपनी मा की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ

Desh Bhakti 26 January Shayari

बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ।

कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ।

Short Popular Poem on Republic Day in Hindi 2024

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…..!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

सबके अधिकारों का रक्षक,
अपना ये गणतंत्र पर्व है,
लोकतंत्र ही मंत्र हमारा,
हम सबको इस पर्व पर गर्व है।

Gantantra Diwas Shayari Hindi

देखो गणतंत्र दिवस हैं आया
अंबेडकर ने जिस दिन सविंधान बनाया
26 जनवरी 1950 का वो दिन था
कन्याकुमारी से जम्मू तक गणतंत्र का दिन था
गाँधी, नेहरू, शास्त्री जी का उस दिन सपना सच हुआ
राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल कलाम सहित
समस्त भारत तब और आज भी गौरान्वित हुआ

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।

Shayari For Republic Day 2024 in Hindi

मैं भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।

Happy Republic Day Messages in English

Let us pray for
The prosperity and unity of our country
On this republic day
As we remember those who fought
To give us the freedom.

Vande Mataram

This is the country of colours and faith in spirituals.
Let’s this Republic day reminds us for the work and
Life given by our leaders to safe and happy life
Happy Republic Day 2024

Indian hone par kariye garv,
Milke manaayen loktantra ka parv
Desh ke dushmanon ko milke harao
Har ghar par * TIRANGA * lehrao.

Happy Republic Day 2024

Let every citizen,
From the east where the sun rises,
The west where it sets,
North and south where
It has no footprints come together
And pay tribute to our national heroes.

Wish You Happy Republic Day 2024

Ye baat hawao ko bataye rakhna,
Roshni hogi chirago ko jalaye rakhna,
Lahu dekar jiski hifazat humne ki,
Aise Tirange ko sada dil me basaye rakhna.

Gantantra Diwas Shayari Hindi

उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,
हिन्द महासागर की लहरों में जबतक तरुणाई,
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।

भारतमाता तुम्हें पुकारे, आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का, चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा और मारना भी होगा
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।

Inspirational Quotes on Republic Day in Hindi

जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी,
हमारा वतन तो लाखों में एक है,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।

गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।

Gantantra Diwas Wishes in Hindi: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोस्तों और सगे संबंधियों को भेजें देशभक्ति विशेज, कोट्स और शायरी