Sardi Thand ki Shayari : सर्दी पर शेयर करें ठंड की शायरी और ठंड-जाड़े पर भेजें ठंड पर शायरी लव
Sardi Thand ki shayari : आप यहां से ठंड पर शायरी love, sardi romantic sms, sardi romantic poetry, winter shayari in hindi, jade par sher, सर्दी की शायरी इन हिंदी, ठंड पर शायरी, सर्दी शायरी, सर्दी रोमांटिक शायरी, सर्दी रोमांटिक लव शायरी, सर्दी रोमांटिक एसएमएस, सर्दी रोमांटिक पोएट्री, जाड़े की शायरी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Sardi thand ki shayari in Hindi
मिरे सूरज आ! मिरे जिस्म पे अपना साया कर
बड़ी तेज़ हवा है सर्दी आज ग़ज़ब की है
शहरयार
Thand Shayari
तुम तो सर्दी की हसीं धूप का चेहरा हो जिसे
देखते रहते हैं दीवार से जाते हुए हम
नोमान शौक़
Thand Shayari
रात बेचैन सी सर्दी में ठिठुरती है बहुत
दिन भी हर रोज़ सुलगता है तिरी यादों से
अमित शर्मा मीत
Thand Shayari
ठंड पर शायरी love
पहन लो आप स्वेटर आपसे यही हैं, हमारी गुज़ारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश।
Thand Shayari
हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया।
Thand Shayari
सर्द रात शायरी
फूलों की सुगंध मूँगफली की बहार, सर्दी का मौसम आने को तैयार,
रजाई, स्वेटर रखो तैयार हैप्पी, सर्दी का मौसम मेरे यार।
Thand Shayari
कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता, गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली, रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता।
Thand Shayari
Winter Shayari in Hindi
हमें इसी ठंड का इन्तजार है, बीमारी तो एक बहाना है कभी
हमसफर बनके देखो तो जानो, ये सफर कैसा सुहाना है।
सर्दी में दिन सर्द मिला
हर मौसम बेदर्द मिला
मोहम्मद अल्वी
वो गले से लिपट के सोते हैं
आज-कल गर्मियाँ हैं जाड़ों में
मुज़्तर ख़ैराबादी
गर्मी लगी तो ख़ुद से अलग हो के सो गए
सर्दी लगी तो ख़ुद को दोबारा पहन लिया
बेदिल हैदरी
जब चली ठंडी हवा बच्चा ठिठुर कर रह गया
माँ ने अपने ला'ल की तख़्ती जला दी रात को
सिब्त अली सबा
गर्मी में सब कहते हैं की ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खा लो,
और ठंड में सब कहते हैं की गरमा-गरम अंडा खा लो।
लिपट जाओ मेरे सीने से की आगाज़-ए-सर्दी है,
ये ठंडी हवा कही तुम्हे बीमार न कर दे।
Sardi shayari in hindi
सर्दी है कि इस जिस्म से फिर भी नहीं जाती
सूरज है कि मुद्दत से मिरे सर पर खड़ा है
फख्र ज़मान
ऐसी सर्दी में शर्त चादर है
ओढ़ने की हो या बिछौने की
पारस मज़ारी
अब उदास फिरते हो सर्दियों की शामों में
इस तरह तो होता है इस तरह के कामों में
शोएब बिन अज़ीज़
दिसम्बर की सर्दी है उस के ही जैसी
ज़रा सा जो छू ले बदन काँपता है
अमित शर्मा मीत
बैठे बैठे फेंक दिया है आतिश-दान में क्या क्या कुछ
मौसम इतना सर्द नहीं था जितनी आग जला ली है
ज़ुल्फ़िक़ार आदिल
पैरों से टकराते हैं जब झोंके सर्द हवाओं के
हाथ लरज़ने लग जाते हैं चमड़े के दस्तानों में
अदनान मोहसिन
Thandi par shayari
इतनी सर्दी है कि मैं बाँहों की हरारत माँगूँ
रुत ये मौज़ूँ है कहाँ घर से निकलने के लिए
ज़ुबैर फ़ारूक़
'अल्वी' ये मो'जिज़ा है दिसम्बर की धूप का
सारे मकान शहर के धोए हुए से हैं
मोहम्मद अल्वी
वो आग बुझी तो हमें मौसम ने झिंझोड़ा
वर्ना यही लगता था कि सर्दी नहीं आई
ख़ुर्रम आफ़ाक़
सर्द झोंकों से भड़कते हैं बदन में शो'ले
जान ले लेगी ये बरसात क़रीब आ जाओ
साहिर लुधियानवी
Sardi shayari
थोड़ी सर्दी ज़रा सा नज़ला है
शायरी का मिज़ाज पतला है
मोहम्मद अल्वी
कतराते हैं बल खाते हैं घबराते हैं क्यूँ लोग
सर्दी है तो पानी में उतर क्यूँ नहीं जाते
महबूब ख़िज़ां
इक बर्फ़ सी जमी रहे दीवार-ओ-बाम पर
इक आग मेरे कमरे के अंदर लगी रहे
सालिम सलीम
तेज़ धूप में आई ऐसी लहर सर्दी की
मोम का हर इक पुतला बच गया पिघलने से
क़तील शिफ़ाई
Sardi par sher
लफ़्फ़ाज़ियों का गर्म है बाज़ार किस क़दर
दस्त-ए-अमल हमारा मगर सर्द सर्द है
- असद रज़ा
वो गले से लिपट के सोते हैं
आज-कल गर्मियाँ हैं जाड़ों में
- मुज़्तर ख़ैराबादी
हवा का हाथ बहुत सर्द, मौत जैसा सर्द
वो जा रहा है, वो दरवाज़े सर पटकने लगे
- साक़ी फ़ारुक़ी
काश तुझे सर्दी के मौसम में लगे मुहब्बत की ठंड
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह
- अज्ञात
कतराते हैं बल खाते हैं घबराते हैं क्यूँ लोग
सर्दी है तो पानी में उतर क्यूँ नहीं जाते
- महबूब ख़िज़ां
Sardi romantic shayari
ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे
जो हो परदेश में वो किससे रजाई मांगे
-राहत इंदौरी
गर्मी लगी तो ख़ुद से अलग हो के सो गए
सर्दी लगी तो ख़ुद को दोबारा पहन लिया
- बेदिल हैदरी
सूरज लिहाफ़ ओढ़ के सोया तमाम रात
सर्दी से इक परिंदा दरीचे में मर गया
- अतहर नासिक
वो सर्दियों की धूप की तरह ग़ुरूब हो गया
लिपट रही है याद जिस्म से लिहाफ़ की तरह
- मुसव्विर सब्ज़वारी
इश्क़ के शोले को भड़काओ कि कुछ रात कटे
दिल के अंगारे को दहकाओ कि कुछ रात कटे
- मख़दूम मुहिउद्दीन
Sardi romantic love shayari
सूरज लिहाफ़ ओढ़ के सोया तमाम रात
सर्दी से इक परिंदा दरीचे में मर गया
अतहर नासिक
अब की सर्दी में कहाँ है वो अलाव सीना
अब की सर्दी में मुझे ख़ुद को जलाना होगा
नईम सरमद
सख़्त सर्दी में ठिठुरती है बहुत रूह मिरी
जिस्म-ए-यार आ कि बेचारी को सहारा मिल जाए
फ़रहत एहसास
Sardi romantic sms
यादों की शाल ओढ़ के आवारा-गर्दियाँ
काटी हैं हम ने यूँ भी दिसम्बर की सर्दियाँ
अज्ञात
सर्दी और गर्मी के उज़्र नहीं चलते
मौसम देख के साहब इश्क़ नहीं होता
मुईन शादाब
वो सर्दियों की धूप की तरह ग़ुरूब हो गया
लिपट रही है याद जिस्म से लिहाफ़ की तरह
मुसव्विर सब्ज़वारी
Sardi romantic poetry
सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है,
रात मे रजाई का मजा अलग सा है,
धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को,
आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है।
Sardi ke mousam ka maza alag sa hai
Raat mein Razai ka maza alag sa hai
dhunda ne Aakar chipa liya sitaron ko
apki judai ka ehsaas ab Aalag sa hai..
ठण्ड से हाल बेहाल है, क्यूंकि सर्दी
बेमिसाल है.ठण्ड से कुकुड जाता शरीर है,
बनी रहते माथे की लकीर है.
Thand se hal behal hai kyuki sardi
bemisal hai thand se kudkud jata
sharir hai bani rahte mathe ki lakir ha.
Winter shayari in hindi
ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ
हम अपने शहर में होते तो घर चले जाते
- उम्मीद फ़ाज़ली
दिन जल्दी जल्दी चलता हो तब देख बहारें जाड़े की
और पाला बर्फ़ पिघलता हो तब देख बहारें जाड़े की
- नज़ीर अकबराबादी
जब चली ठंडी हवा बच्चा ठिठुर कर रह गया
माँ ने अपने ला'ल की तख़्ती जला दी रात को
- सिब्त अली सबा
कल्ले पे कल्ला लग लग कर चलती हो मुँह में चक्की सी
हर दाँत चने से दलता हो तब देख बहारें जाड़े की
- नज़ीर अकबराबादी
कुछ नाच और रंग की धूमें हों ऐश में हम मतवाले हों
प्याले पर प्याला चलता हो तब देख बहारें जाड़े की
- नज़ीर अकबराबादी
Jade par sher
सूखे पत्तों पर जलती शबनम के क़तरे
ठंडा सूरज सहमा सहमा देख रहा था
- इक़बाल ख़ुसरो क़ादरी
गले मिला था कभी दुख भरे दिसम्बर से
मेरे वजूद के अंदर भी धुँद छाई थी
- तहज़ीब हाफ़ी
Thand Shayari
मैं तो हँसना भूल गया हूँ, वो भी शायद रोता होगा
ठंडी रात में आग जला कर, मेरा रस्ता तकता होगा
-जतिन्दर परवाज़
Thand Shayari 2023
सुख दुख में गर्म-ओ-सर्द में सैलाब में भी हैं
यादें तुम्हारी मौसम-ए-शादाब में भी हैं
-जतिन्दर परवाज़
Thand Shayari 2023
ये नसीम ठंडी ठंडी ये हवा के सर्द झोंके
तुझे दे रहे हैं लोरी मिरे ग़म-गुसार सो जा
- सुरूर जहानाबादी
Thand Shayari 2023