Janmashtami 2024 पर शेयर करें ये स्‍लोगन और कहें वृंदावन में रास रचाने, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया

Slogans on Krishna Janmashtami in Hindi and English: इस पोस्ट में हिंदी और अंग्रेजी में कृष्ण जन्माष्टमी पर स्‍लोगन और नारे मिलेंगे। जन्माष्टमी के अवसर पर लेटेस्‍ट नारे अपने आस-पास के सभी लोगों के साथ शेयर करें।
 

Slogans on Krishna Janmashtami in Hindi and English: अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में अद्भुत जन्माष्टमी नारों के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव का जश्न मनाएं। प्रेरक नारों के साथ अद्भुत कृष्ण जन्माष्टमी उद्धरण और टैगलाइन के साथ अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं दें। कृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश और कहावतों के साथ इस अवसर पर और अधिक रंग जोड़ें। आप भी जन्माष्टमी पर खूबसूरत लाइनें शेयर करके इसे और भी खास मौका बना सकते हैं।

Slogans on Krishna Janmashtami in Hindi

“नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्ट्मी!”

“चंदन की खूश्बू और  रेशम का हार, मंगलमय हो आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।”

“पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए; ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं।  जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

“हे लालों के लाल हमारे प्‍यारे ठाकुर नंद लाल,  बुराई से सबकी रक्षा करो, दुखों का तुम करो संहार,  श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

Janmashtami Hindi Slogans for Kids

“राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।” . .. Happy janamashtami!

“प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया। दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया। उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है!”

“जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला, वही है हम सबके दुख-दर्द को दूर करने वाला।। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बहुत-बहुत बधाई।”

“टकी तोड़े, माखन खाए, लेकिन फिर भी सबके मन को भाए, राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाए।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं !”

“जय श्री कृष्णा! मंगल, मूहं आपकी कृपा अपरम्पार, ऐसे श्री कान्हा जी को, हम सबका नमस्कार!”

“इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए।”

Latest Janmashtami Slogans

“एक तरफ सांवले कृष्ण और दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।। हैप्पी जन्माष्टमी।।”

“मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।”

“मुरली मनोहर, ब्रज की धरोहर, वो है नंदलाला गोपाला, बंसी की धुन से सबके दुख हरने वाला, सब मिलकर मचाओ धूम की अब कृष्ण है आने वाला!!! श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

“छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!”

“मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।”

“वृंदावन में रास रचाने, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया।”

Happy Janmashtami Slogans

“कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम। ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।”

“माखन का कटोरा मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!”

“प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे, प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी  की बधाई।।

कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार, मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।

हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र त्योहार के मौके पर हर तरफ धार्मिक वातावरण होता है। जगह-जगह धार्मिक  कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इस मौके पर मंदिरों में श्री कृष्ण जी के भजन-कीर्तन के साथ श्री कृष्ण की बाल लीलाएं भी दिखाई जाती है। इसदिन हर कोई श्री कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आता है, तो वहीं आजकल लोग अपने बेटा को श्री कृष्ण के वेष में तैयार करते हैं तो बेटी को राधा बनाते हैं।

जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारों का भी आयोजन होता है।  वहीं जन्माष्टमी के इस पर्व में यह अनमोल विचार और शुभकामनाएं संदेश के माध्यम से लोगों के मन में श्री कृष्ण के प्रति आस्था और अधिक गहराती है साथ ही इस तरह के मैसेज लोगों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं।

Janmashtami Slogans 2024

इसलिए अपनी फेसबुक वॉल एवं अन्य सोशल मीडिया अकाउंटस् पर जन्माष्टमी पर दिए गए इन कोट्स को शेयर करिए और रिश्तों में मिठास घोलिए।

“इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आए और माखन मिश्री के साथ सारे दुःखों और कष्ट को भी ले जाएं।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।”

“गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी! ”

“बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है, झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है, कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”

“चोरी की हर आदमी, करता है निंदा घोर, लेकिन फिर दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर। जय श्री कृष्णा! श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।”

“गोपाल सहारा तेरा है, नंदलाल सहारा तेरा है, तू मेरा है और मैं तेरा हूँ, मेरा सहारा और कोई नहीं, तू माखन चुराने वाला है, तू चित को चुराने वाला है, तू गाय चराने वाला है, तू बंसी बजाने वाला है, ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।

“माखन -चोर हैं नन्द -किशोर, बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर, हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।”

“माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया, ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।”

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं, परेशानी आपसे आंखे चुराए, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

Janmashtami Slogans in English

Let us be thankful for what we have. Happy Janmashtami.

Make lives better by following the teachings of Kanha. Happy Janmashtami.

May this Janmashtami shower us all with positivity and happiness.

Where there is Lord Krishna, there is only and only good.

May Lord Krishna is always there to guide us towards the right things in life.

Let us celebrate the occasion of Janmashtami with bhajans and bhoj.

Lord Krishna has always inspired us to do the right thing in life. Happy Janmashtami.

May the occasion of Janmashtami bring us all many joys.

May the colors and fragrance of Janmashtami brighten our lives. Happy Janmashtami.