Slogans on Independence Day by Freedom Fighters: स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर नारे

15 Slogans on Independence Day by Freedom Fighters in English: हम महान भारतीय स्वतंत्रता नायकों और उनके स्वतंत्रता आंदोलनों के सम्मान में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर नारे, महिला स्वतंत्रता सेनानियों के नारे, देशभक्ति पर नारे, भारत स्वतंत्रता दिवस संदेश, अंग्रेजी में स्वतंत्रता दिवस नारा 2024 लेकर आए हैं।
 

15 Slogans on Independence Day by Freedom Fighters in Hindi: 15 अगस्त, 1947 को भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली। आजादी की लंबी लड़ाई के दौरान कई भारतीयों ने हमारे देश के लिए लड़ाई लड़ी। आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के महान प्रयासों को याद करें जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और भारत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक बनाने में मदद की।

Inspiring Slogans on Independence Day by Freedom Fighters in Hindi

जब हम वतन एक साथ लड़ते हैं, तो पूरा राजवंश बिखर सकता है।

अपने देश की आज़ादी की खातिर अपनी जान दे दो।

प्रत्येक देश को आत्मनिर्णय का अधिकार है।

आपके पास जीने के लिए केवल एक ही जीवन है। अपने देश के लिए यह या तो करो या मरो का मामला है।

हमारे जीवन की भावना और विस्तार स्वतंत्रता है।

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अपने राष्ट्र के प्रति देशभक्ति और जुनून महसूस करें।

देश में हर किसी को आजादी के लिए संघर्ष करना होगा।

अपने देश की आज़ादी के लिए समर्पित होकर लड़ें।

उत्पीड़कों के विरुद्ध संघर्ष हमें उनसे मुक्त कराता है।

तानाशाहों के विरुद्ध जोश के साथ स्वतंत्रता आन्दोलन चलायें।

अत्याचार और तानाशाही के विरोध में आवाज उठाएं।

उत्पीड़कों की हिंसा के विरुद्ध खड़े हो जाओ।

देश की आजादी एकता और अखंडता पर आधारित है।

किसी देश पर कभी भी अत्याचारियों का शासन नहीं होना चाहिए।

प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्र होने का अधिकार है।

Slogans in English on Independence Day 2024

When compatriots fight together, a whole dynasty may be shattered.

Give your life for the sake of your country’s independence.

Every country has the right to self-determination.

You only have one life to live. It’s either do or die for your country.

Our life’s spirit and breadth is freedom.

Feel patriotic and passionate about your nation.

Everyone in the country must struggle for independence.

Dedicatedly fight for your country’s independence.

The struggle against oppressors liberates us from them.

Start freedom movements against dictators with zeal.

Raise your voice in opposition to tyranny and dictatorship.

Take a stand against oppressors’ violence.

The country’s independence is based on unity and integrity.

A country must never be ruled by oppressors.

Every person has the right to be free.

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन

हम सब ने ये ठाना है, आजादी को अमर बनाना है

इंकलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है

करते हम भारत से प्यार, स्वतंत्रता है हमारा अधिकार

आज हम कसम ये खाएंगे, देश को स्वच्छ बनाएंगे

स्वतंत्रता अधूरी जिनके बिन, ये उन्हीं शहीदों का दिन

ढूंढ लो आसमां ढूंढ लो ये जमीं, भारत के जैसा कोई देश नहीं

आज़ादी का जश्न मनाएं, आओ तिरंगा हम लहराएं

शहीदों ने गवां कर जान, आज़ाद कराया हिंदुस्तान

आज़ादी का है ये पर्व, अपने देश पे हम को गर्व

कहता वीरों की कहानी तिरंगा, भारत की है निशानी तिरंगा

नीला केशरिया धानी सफेद, ये रंग मिटाते सारे भेद

पगड़ी, टोपी, धोती का वेश, सब पहने है ये भारत देश

उन वीरों पर देश आज कर रहा है गर्व, जिनकी वीरता की देन है ये स्वतंत्रता का पर्व

जब-जब पुकारती है माँ भारती, तब-तब स्वत्रंता के बलि वेदी पर वीरो ने दी है आहुति

आजादी के परवाने थे वो नहीं था उनमें कोई लोभ, हसते-हसते झूले फंदो पर नहीं था उनको कोई शोक

15 अगस्त के जोश से भरे नारे 

आज फिर से वो दिन आया है, जिसके लिए न जाने कितने स्वतंत्रता के मतवालों ने अपना लहू बहाया है

वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार, जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार

देश प्रेम की उग्र ज्वाला अब तक थमी नहीं है, भारत माता में वीरों की कोई कमी नहीं है

दुश्मन की गोलियों का वो हंस के सामना किये, आजाद ही मरे वो जो आजाद थे जिए

हमारी स्वतंत्रता में उनका बलिदान है, ऐ भारत मां वो वीर तेरी और तू मेरी शान है

ये तिरंगा और इसकी शान, हमेशा याद दिलायेगा हमें उनका बलिदान

अपनी स्वतंत्रता का हम क़र्ज़ चुकाएंगे, पुरे विश्व में अपना तिरंगा सबसे ऊपर लहरायेंगे

कहां हर कोई ऐसा सम्मान पाता है, वो किस्मत वाला है जिसका लहू वतन के काम आता है

हम न भूले उनको जिन्होंने प्राण गवाया है, उनकी खातिर ही स्वतंत्रता दिवस का पर्व ये आया है

है किसी में हिम्मत जो भारत से टकराएगा, जान दे देंगे हम अपनी पर तिरंगा सदा लहराएगा

सिर झुका के उन शहीदों को है मेरा नमन, जिनके लिए खुद जान से ज्यादा था प्यारा उनका वतन

जब-जब देश पर संकट आया, मां भारती की सेवा में आजादी के मतवालों ने अपना शीश नवाया