Subhash Chandra Bose Jayanti quotes Images: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर शेयर करें उनके फोटो कोट्स 

Inspirational Quotes of Subhash Chandra Bose : नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को हुआ था। वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और आजाद हिंद फौज नामक भारतीय सेना का गठन करने वाले पहले व्यक्ति थे और ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया था। गांधीजी के प्रभाव में बोस भारतीय कांग्रेस में शामिल हुए। वह बहुत ताकतवर व्यक्ति थे और उनके स्वतंत्रता आंदोलनों को बहुत याद किया जाता है।
 

Netaji Subhash Chandra Bose Quotes : सुभाष चंद्र बोस जयंती संदेश और समारोह स्कूल और कॉलेज में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के साथ मनाए जाते हैं। प्रेरणादायक सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन की शुभकामनाएं फेसबुक और व्हाट्सएप पर परिवार के सदस्यों और दोस्तों और सहकर्मियों के बीच साझा की जाती हैं और उन्हें याद किया जाता है।

Subhash Chandra Bose Jayanti quotes Images

हमें अधीर नहीं होना चहिए, न ही यह आशा करनी चाहिए, कि जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा।

अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।

सुभाष चंद्र बोस कहते थे कि “मैंने जीवन में कभी भी किसी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्‍छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।”

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का मानना था कि, ‘सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना होता है।’

मैं यह नहीं जानता की इस आजादी के युद्ध में हममे से कौन-कौन बचेगा लेकिन मैं इतना जानता हूं की आखिर में विजय हमारी ही होनी है।

बोस का कहना था कि जो सिपाही देश के प्रति वफादार रहता है, जो अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहा है। वह अजेय है।

नेताजी बोस का कहना था कि सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।

बोस का कहना था कि जो सिपाही देश के प्रति वफादार रहता है, जो अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहा है। वह अजेय है।

सुभाष चंद्र बोस कहते थे, “आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें जीवन से कभी भटकने नहीं देती।”

बोस का विचार था, “जो अपनी ताकत पर भरोसा रखते हैं, हमेशा आगे बढ़ते रहते हैं। मां का प्यार सबसे गहरा होता है, इसे किसी भी तरह से मापा नहीं जा सकता।”

बोस कहते थे, “सफलता दूर हो सकती है लेकिन वह मिलती जरूर है।”

बोस का विचार था, “जिसके अंदर ‘सनक’ नहीं होती, वह महान नहीं बन सकता।”

Inspirational Quotes of Subhash Chandra Bose

'जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहे और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे!' 

आपको यदि अस्थाई रूप से झुकना पड़े तब भी वीरों की तरह ही झुके।' 

'मुझे ये देखकर बहुत दुख होता है कि मनुष्य –जीवन पाकर भी उसका अर्थ समझ नहीं पाया है। यदि आप अपनी मंजिल पर ही पहुंच नहीं पाए, तो हमारे इस जीवन का क्या मतलब।' 

'राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है।'

याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।' 

'इतिहास में कभी भी विचार -विमर्श से कोई ठोस परिवर्तन नहीं हासिल किया गया है।' 

'ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिले, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।' 

'आपको यदि अस्थाई रूप से झुकना पड़े तब भी वीरों की तरह ही झुके।' 

'मुझे यह नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममें से कौन कौन जीवित बचेंगे ! परन्तु में यह जानता हूं,अंत में विजय हमारी ही होगी!' 

Netaji Subhash Chandra Bose Slogans: हिन्दी और इंग्लिश में शेयर करें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ये मशहूर नारे