Valentines Day wishes for girlfriend in Hindi: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को भेजें विशेज और ये दिल को छू लेने वाली शायरी
Valentines Day Wishes, Valentine Messages for Girlfriend: वैलेंटाइन डे प्यार का उत्सव है। इस दिन अपनी भावनाओं को पंख लगने दें और दिल कर बात दिलबर से करें। आपको यहां Happy Valentines Day Wishes for Girlfriend, romantic Valentine’s messages for her, GF के लिए मिलेंगे, जिसे आप शेयर कर सकते हैं।
Valentines day wishes for girlfriend in Hindi
बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी
ख़्वाहिशों की
पहली ख़्वाहिश भी तुम
और आखिरी भी तुम!
Happy Valentine's Day!
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है !
Love You My Dear Valentine!
मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
Happy Valentine’s Day!
फ्रेंड्स के साथ Valentines Day पर शेयर करें फनी Messages और दोस्त कह उठेंगे, वाह क्या बात है
तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Happy Valentine’s Day!
Valentine day quotes
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day!
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!
लवर या बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को Valentines Day पर भेजिए ये सुंदर Love Messages
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine!
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है!
Happy Valentine’s Day!
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
valentine day messages
मेरा दिल जब बहुत जोरो से धड़कता हैं
तब मुझे तुम्हारे आस-पास होने का जवाब
अपने आप मिल जाता है।
Happy Valentines Day My Love!
आकाश की अनंत ऊंचाइयों से पाताल की असीम गहराईयों से,
प्यार करते हैं हम आपको दिल की बेशुमार खुशियों से।
Love you and happy Valentine’s Day dear!
Valentine Day पर बॉस को खुश करें और भेजें ये Wishes Messages और Lady Boss भी कह उठे कमाल के हो आप
वो पल बेहद खूबसूरत होता है, जब आप होते हैं साथ
करते हैं ये कामना कि आपके साथ हो हमारे दिन की शुरुआत
यह जिन्दगी चल तो रही थी, पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया
तेरे ख्वाबों के साथ ही हमने-तुमने जीना शुरू किया
देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देखो प्यार भरा संदेश है आया।
Happy Valentines Day!
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Valentines Day!
मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन।
Happy Valentines Day!
आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।
Happy Valentines Day!
Valentine Day Quotes in Hindi
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम...
Happy Valentines Day !
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।
Happy Valentines Day !
I love You !!
झुकी झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं,
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।
Happy Valentines Day !
I love You !!
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।
Happy Valentines Day!
I love You!!
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
Happy Valentines Day!
I love You!!
वो पूछते है हमें
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताये ?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है।
Happy Valentines Day!
I love You!!
करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।
Happy Valentines Day!
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
Happy Valentines Day!
I love You!!
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो।।
Happy Valentines Day !
I love You !!
यादों की बरसात लिए
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से
चांद की रोशनी से
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
आई लव यू!!
Happy Valentines Day!
I love You!!
Valentine’s Day के दिन Facebook and Whatsapp पर शेयर करें इमोशनल Wishes Messages