Extra marital affairs: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का ये है खास कारण, मर्दों को रहना चाहिए हमेशा सावधान

Extra Marital Affairs In Hindi : आजकल रिश्ते में बेवफाई की संभावना काफी बनी रहती है, शादी को लंबे समय तक चलाने के लिए पति-पत्नी के (Extra marital affairs ke karan kya hai) बीच कई चीजें होनी जरूरी है। आज की पोस्ट में हम आपको What is extramarital affairs in Hindi, Types of Extra marital Affair in Hindi और Effect of Extra marital Affair on Relationships in Hindi की जानकारी देंगे। आइए आपको बताते है उन 7 कारणों के बारे में जिनकी वजह से शादीशुदा महिलाएं करती हैं बेवफाई।
 

Extra marital affairs ke karan kya hai : शादी को पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन यदि जीवनसाथी के साथ रिश्ता अच्छा ना हो तो यही दम घुटने का कारण भी बन जाता है। आज हम आपको Extra marital Affair Factor in Hindi, Facts related to extra-marital affair in Hindi और Tips to end extra marital affair in hindi बताएंगे। 

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का ये है खास कारण

इसमें कोई दोराय नहीं कि आज के समय में एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर (Extra marital affairs ke karan kya hai) के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि लोग अपनी शादी में खुश नहीं है। हालांकि इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि कुछ लोग खुद के रोमांच के लिए भी अपने पार्टनर को धोखा देते हैं। इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं।

लेकिन भारत में 5 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले ग्लीडेन ऐप द्वारा शादीशुदा महिलाओं पर किए गए सर्वे से पता चलता है, कि ज्यादातर महिलाएं अपने पार्टनर के कारण ही अफेयर करती हैं। यहां आप इसे सर्वे को डिटेल में जान सकते हैं।

Marriage Tips : शादी के बाद चाहती हैं सुखी जीवन तो भूल कर भी न करें ये गलती

क्या था सर्वे

महिलाएं पराए मर्द के साथ संबंध क्यों बनाती हैं? यह सर्वे एक्स्ट्रामैरिटल डेटिंग एप ग्लीडेन द्वारा भारत में किया गया। इसका खुलासा आपको अपनी शादी को लेकर चिंतित कर सकता है। इस सर्वे में ज्यादातर महिलाएं मुंबई, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे जैसे मेट्रो शहर से थी।

महिलाओं ने बताया धोखा देने की वजह

सर्वे में खुलासा हुआ कि भारत में 10 में से 7 महिलाएं अपने पति को इसलिए धोखा दे रही हैं क्योंकि उनके पति घर के कामों में उनकी मदद नहीं करते हैं। इतनी ही संख्या उन महिलाओं की भी है, जो शादी में बोरियत के कारण दूसरे पुरुष के साथ रिलेशनशिप में है।

पराए मर्द के साथ फ्लर्टिंग से शादी में फायदा

सर्वे में यह भी सामने आया कि 37% महिलाएं इसलिए बेवफाई करती हैं क्योंकि वे कुछ नया आजमा सके और अपने मौजूदा रिश्ते को बेहतर बना सके। जिस पर एप के मार्केटिंग स्पेशलिस्ट कहते हैं कि इसका यह मतलब निकाला जा सकता है कि एक्सट्रामैरिटल अफेयर शादी को टूटने से बचाने में भी मददगार साबित हो सकते हैं।

जबरदस्ती शादी होना

ऐसा अक्सर अरेंज मैरिज में होता है। परिवार वालों के दबाव में आकर की गई शादी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह बन सकता है। इस तरह के रिश्ते में बंधने वाले व वाली अधिकतर किसी दूसरे को साथी के रूप में पाना चाहते हैं। ऐसे में परिवार की जबरदस्ती के कारण वो शादी तो कर लेते हैं, लेकिन खुद को उस रिश्ते में बांध नहीं पाते और शादी के बाद भी किसी और से प्यार करते रहते हैं।

जल्दबाजी में शादी करना

कम उम्र में शादी करना या पार्टनर से मिलने के तुरंत बाद ही शादी के लिए तैयार होना भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजहों में से एक है। पार्टनर को बिना अच्छी तरह जाने जल्दबाजी में शादी का फैसला तो लोग ले लेते हैं, लेकिन जब धीरे-धीरे साथ रहने पर अपने साथी को समझते हैं, तो उन्हें अपना रिश्ता खलने लगता है। इस वजह से भी कई बार नए रिश्ते के प्रति लोगआकर्षित हो सकते हैं।

Beer facts: बीयर को हिंदी में क्या कहते हैं ? जानकर हैरान हो जाएंगे आप