Relationship Tips: पार्टनर के साथ चाहते हैं मधुर संबंध तो अपनाएं ये टिप्स
Tips for healthy relationship : कहते हैं कि एक पति पत्नी का रिश्ता जितना ज्यादा प्यार भरा होता है, उतनी ही ज्यादा उसमें तकरार भी होती है. ऐसा माना जाता है कि एक हेल्दी रिलेशनशिप में हस्बैंड-वाइफ दोनों से हर बात को शेयर करते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें नोक-झोक चलती रहती है लेकिन कई बार अनजाने में ही कभी महिलाएं तो कभी पुरुष, अपने पार्टनर से कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं, जिसे सुनकर सामने वाला नाराज हो जाता है.
Relationship Tips in Hindi
ऐसे में पति-पत्नी के बीच रिश्तों में दरार ना आए, आपका पार्टनर आपसे नाराज ना हो, इसके बारे में कुछ बातों को बताने जा रहे हैं. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके और आपके पार्टनर में हमेशा अच्छी बनेगी.
उसकी बात सुनें
अगर आपका पार्टनर आपसे कोई बात कह रहा है या फिर कह रही है तो उसे पहले सुनना चाहिए, ना की बीच में चुप कर देना चाहिए. इससे उन्हें बुरा लग सकता है.
दूसरों से कंपेयर
कई बार कुछ महिलाएं अपने पार्टनर की तुलना दूसरे लड़कों या फिर हीरो से करने लगती हैं लेकिन ऐसा करना उनके लिए ठीक नहीं होता है और इससे उनमें दरार आ सकती है.
लुक्स पर कमेंट्स
चाहे हस्बैंड हो या फिर वाइफ कभी भी अपने पार्टनर के लुक्स को लेकर एक दूसरे पर कमेंट नहीं करने चाहिए. अक्सर यह गलत आदत महिलाओं में देखी जाती है. इसके चलते उनके पार्टनर को बुरा लग सकता है.
न करें इग्नोर
जब भी पार्टनर आपसे कोई अपनी खुश भरी या दुख भरी बात कहता है तो उसे कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से सामने वाले को लगता है कि आपको उनकी केयर नहीं है.
तलाक तक कभी न जाएं
कुछ कपल तो आपस में झगड़ा करते समय बात को तलाक तक ले चले जाते हैं. ऐसे में उनकी छोटी-छोटी लड़ाइयां पर तलाक की देने की धमकी उन पर भारी पड़ सकती है और रिश्तों में कलह हो सकती है. अगर आप चाहते हैं आपके और आपके पार्टनर की जिंदगी खुशनुमा रहे तो आपको इन बातों का ध्यान खास तौर पर रखना चाहिए.
बार-बार खाने पर सवाल
कुछ महिलाएं ज्यादा ही केयरिंग टाइप की होती हैं. ऐसे में वह अपने पार्टनर से बार-बार खाने के लिए पूछती रहती हैं. इससे वह इरिटेट हो जाते हैं और गुस्से में कुछ बोल देते हैं. इस पर महिलाएं दुखी हो जाती हैं.
एक्स का जिक्र
कभी भी महिलाओं को अपने पार्टनर से एक्स के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, ना तो उसका जिक्र करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके पार्टनर को लग सकता है कि आप अभी तक इस इंसान पर अटकी हुई हैं.
Extra marital affairs: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का ये है खास कारण, मर्दों को रहना चाहिए हमेशा सावधान