रोमांटिक हनीमून के लिए बेस्ट है ये जगहे, यहाँ जाने का बना सकते प्लान

मॉरीशस एक बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है। जहां पर आपको खूबसूरत समुद्री तट देखने को मिलेंगे। यही वजह है कि इस जगह को धरती का स्वर्ग के नाम से जाना जाता है।
 

शादी के बाद हर कपल की ख्वाहिश होती है कि वो हनीमून के लिए किसी ना किसी बेहद खूबसूरत और रोमांटिक जगह पर जाए। हर कपल के लिए हनीमून वाले वो 7-8 दिन यादगार होते हैं। हनीमून की यादें कपल्स को लाइफटाइम याद रहती हैं।

ज्यादातर भारतीय कपल्स हनीमून के लिए विदेशी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। अगर आपकी शादी नवंबर या दिसंबर में है तो यकीनन आप इस समय हनीमून जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे।ऐसे में आपको बता रहे हैं हनीमून के लिए फेमस विदेशी जगहों के बारे में।

रोमांटिक हनीमून के लिए बेस्ट हैं विदेशी जगहें :

मॉरीशस

मॉरीशस एक बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है। जहां पर आपको खूबसूरत समुद्री तट देखने को मिलेंगे। यही वजह है कि इस जगह को धरती का स्वर्ग के नाम से जाना जाता है। हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में मॉरीशस कपल्स की फेवरिट डेस्टिनेशन है।

फुकेत और क्राबी

थाईलैंड के बारे में सोचते ही वहां की नाइट लाइफ और पार्टियां लोगों के दिमाग में आती हैं। थाईलैंड में बैंकॉक और पटाया के अलावा और भी बहुत कुछ है।

अगर आप एक मजेदार, आईलैंड पर हनीमून की तलाश में हैं, तो दक्षिणी थाईलैंड में फुकेत और क्राबी जा सकते हैं। यहां की शांति में आप पार्टनर के साथ यादगार पल बिता पाएंगे।

बाली 

ये एक फेमस हनीमून डेस्टिनेशन है। जहां ज्यादातर कपल्स जाना पसंद करते हैं। आप पार्टनर के साथ बाली के खूबसूरत नजारों को एंजॉय कर सकते हैं।

आप बाली को अपने होटल रूम में रहकर भी एंजॉय कर सकते हैं, बस इस बात का ध्यान रखें कि जिस भी प्रॉपर्टी में आप रूकें वहां सुविधाएं अच्छी हों।

मालदीव

अगर आप उन लोगों में से हैं जो बाहर जाना पसंद करते हैं, तो मालदीव वह जगह है जहां आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं।