इस तरह करें ब्लशर का इस्तेमाल, सबकी निगाहे आप पर ही टिक जाएँगी

अच्छी तरह से लगाया गया ब्लशर आपकी डल स्किन में फ्रेश और रोजी ग्लो ला सकता है। इसके लिए ब्लशर लगाते समय उसमें थोड़ा गोल्डेन शिमर मिलाने से यह आपके फीचर्स को बैलेंस कर देगा।
 

खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ब्लशर लगाते समय कुछ गलतियों को करने से बचें। ध्यान रखें, गलत तरीके से ब्लशर लगाने पर आपकी उम्र असल उम्र से दस साल ज्यादा लग सकती है। ऐसे में ब्लशर लगाने के लिए हमेशा उसे अपनी स्किन कलर और शेप के अनुसार ही चुनें।

तीन तरह के होते हैं ब्लशर

ब्लशर तीन तरह के होते हैं। पाउडर ब्लश, जो कि पाउडर फॉर्म में होता है और ये ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट होता है। दूसरा होता है लिक्विड ब्लश। ये ब्लश ट्यूब में आता है और थोड़ा चिपचिपा होता है।

इसे ड्राई स्किन पर लगाया जा सकता है, लेकिन इसे लगाते हुए इसकी ब्लेंडिंग पर बहुत ध्यान देना चाहिए। तीसरा ब्लश, केक यो क्रीम बेस होता है। इसे कॉम्बिनेशन स्किन पर लगाना बेहतर होता है। ये स्किन को हाइड्रेट रखता है।

ब्लशर लगाने के टिप्स :

रोजी ग्लो

अच्छी तरह से लगाया गया ब्लशर आपकी डल स्किन में फ्रेश और रोजी ग्लो ला सकता है। इसके लिए ब्लशर लगाते समय उसमें थोड़ा गोल्डेन शिमर मिलाने से यह आपके फीचर्स को बैलेंस कर देगा।

सही कवरेज

चेहरे को सही कवरेज देने के लिए आपको क्रीम ब्लशर, मूस ब्लशर पाउडर, लिक्विड या जेल ब्लशर लगाने का सही तरीका पता होना बेहद जरूरी है।

गोल चेहरा

यदि आपका चेहरा गोल है तो आपको ब्लशर को गालों पर Vआकार में लगाएं। साथ ही ब्लशर को हल्का-सा अपनी ठुड्डी पर भी जरूर लगाएं।

ब्लशर का रंग

ब्लशर का रंग चुनते हुए दो बातों पर ध्यान दें। पहली ये कि आपकी ड्रेस का कलर क्या है और दूसरा आपके स्किन का कलर कैसा है।

पाउडर ब्लशर

मीडियम से हेवी कवरेज देने की वजह से ब्लशर आपको बोल्ड लुक लेता है। यह आपके चीक्स को शेप, शेड और कॉन्टूर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसे लगाने के लिए डोम-शेप्ड ब्लशर ब्रश को ब्लशर पर रखकर गोलाई में घुमाएं। फिर मुस्कराएं और चीक्स के एपल पर हल्‍का स्ट्रोक्स देते हुए लगाएं। माथे की तरफ ले जाते हुए लगाएं। ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें।

जेल ब्लशर

जेल ब्लशर को आप चीक्स और लिप्स दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि लिक्विड से क्रीम जेल का टेक्सचर अलग होता है। ये लॉन्गलास्टिंग व नेचुरल मैट स्टेन लुक देता है। 

कैसे लगाएं ब्लशर

ब्लशर लगाने से पहले फाउंडेशन का बेस तैयार करके चेहरे पर सबसे पहले ब्लश लगाना चाहिए। ब्लश के लिए एक अच्छे ब्लेंडिंग ब्रश से ब्लशर लें और गालों पर लगाने से पहले अपने हाथ पर डैब करने के बाद  गालों पर लगाएं। इससे एक्सेस ब्लश हाथों पर रह जाएगा और गाल पर ब्लेंडिंग आसान होगी।