Air Purifier Helmet: दिल्ली को वायु प्रदूषण से बचाएगा ये हेलमेट, जानिए क्या है खासियत?
Anti Pollution Helmet: शहरों की बिगड़ती आबोहवा को देखते हुए नए प्रोडक्ट्स मार्केट में आने लगे हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट Anti Pollution Helmet है। इसके नाम से ही आप समझ सकते हैं कि ये हेलमेट क्या काम करता होगा। एक देसी स्टार्टअप कंपनी Shellios ने एंटी-पॉल्यूशन हेलमेट तैयार किया है।
Air Purifier Helmet: भारत की राजधानी दिल्ली और अन्य शहरों में लोग इस समय वायू प्रदूषण से काफी परेशान हैं। इस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी तकलीफें हो रही हैं। सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए कई ठोस कदम उठा रही है।
कार में ट्रैवल करने वालों की बजाए प्रदूषण की चपेट में बाइक और स्कूटर पर चलने वाले लोग ज्यादा आते हैं और उनके पास इससे बचने के लिए सिर्फ हेलमेट ही होता है।
जो कि इतना कारगर नहीं होता है कि प्रदूषण से लड़ सकें। ऐसे में लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए मेवॉक्स हेलमेट्स ने ऐसा हेलमेट लॉन्च किया है। अब सवाल ये उठता है कि क्या ये हेलमेट असरदार होगा। तो चलिए जानते हैं इस हेलमेट के बारे में।
ये भी पढ़ें: अगर दिवाली और छठ पर जाना है घर तो रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों का उठाएं लाभ
कहां से खरीदें?
मेवॉक्स हेलमेट्स की एक नई सिरीज लॉन्च की है, जिसमें एक्टिवेटेड कार्बन एयर फिल्टर मौजूद है। मेवॉक्स का कहना है कि ये नए हेलमेट दूषित हवा को 93 फीसदी तक फिल्टर कर सकते हैं। इन हेलमेट्स को आप कंपनी की डीलरशिप्स और ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी खरीद सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि इन हेलमेट को खासतौर पर उन लोगों के स्वास्थ्य के हिसाब से डिजाइन किया गया है कि जो कि बाइकों में काफी ट्रैवल करते हैं। हमारे हेलमेट राइडर को न सिर्फ फिजिकल सेफ्टी देते हैं बल्कि उन्हें हवा में मौजूद टॉक्सिक (जहरीले) पोल्यूटेंट्स से भी बचाते हैं।
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का फैसला नहीं, सरकार पर निर्भर करता है निर्णय: रोजर बिन्नी
क्या हैं इसके फीचर्स?
दरअसल शैलियोस नाम का एक ब्रांड ऐसे हेलमेट बेच रहा है, जो एयर प्यूरीफायर के साथ आते हैं। कंपनी की मानें तो उनके हेलमेट में एच13 ग्रेड एचईपीए फील्टर का यूज किया गया। साथ ही एक एक ब्लोअर फैन लगा है, जो बेहतर हवा हेलमेंट के अंदर पहुंचाने में मदद करता है।
हेलमेट को अलग से पावर सप्लाई भी मिलती है, जिसे आप रिचार्ज भी कर सकते हैं। यानी आप हेलमेट को चार्ज करेंगे। जिससे उसमें लगा एयर प्यूरीफायर काम करेगा और आपको बेहतर हवा मिलेगी। कंपनी की मानें तो डिवाइस 99 परसेंट से ज्यादा पीएम 2.5 पार्टिकल्स को साफ कर सकता है।
बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें फाइबर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। ब्रांड का दावा है कि एनएबीएल सर्टिफाइड लैब टेस्ट में पाया गया है कि हेलमेट में एयर पॉल्यूशन का स्तर 80 परसेंट तक कम हो जाता है।
ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों को मिलेगा समान वेतन
क्या खास बात है?
एक्टिवेटेड कार्बन को 'एक्टिवेटेड चारकोल' के रूप में जाना जाता है। ये एक्टिवेटेड चारकोल हवा में मौजूद नुकसानदायक एयरबॉर्न पार्टिकल्स (पीएम 2.5 और पीएम10), केमिकल और गैस को सोख लेते हैं और फिर दोबारा उन्हें वातारवण में वापस नहीं जाने देते हैं। इससे राइडर को सांस लेने के लिए स्वच्छ मिल जाती है।
सक्रिय कार्बन फिल्टर मावोक्स एफएक्स 30 हेलमेट्स की एक और खास बात ये है कि आप इसके एयर फिल्टर को निकालकर धोकर साफ भी सकते हैं। इस हेलमेट के दो मॉडल अवलेबल हैं, जिनमें एफएक्स 30 मैक्स (मोना) और दूसरा एफएक्स30 मैक्स डी1पी (ग्राफिकल)।
ये भी पढ़ें: नए पब्लिशर के साथ भारत में जल्द वापसी कर सकती है BGMI
क्या कीमत और कहां से खरीद सकते हैं?
भारत में इस प्रोडक्ट को खरीदने वाले यूजर्स को 1 साल की वारंटी मिलेगी। इसे आप एम और एल दो साइज में खरीद सकते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी लगी है, जिसे माइक्रो यूएसबी पोर्ट की मदद से चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत 4500 रुपये है और आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पहले विदेशी ऑक्शन के लिए तैयार आईपीएल, इस्तांबुल में हो सकता है आईपीएल 2023 का मिनी-ऑक्शन