बठिंडा में प्यार में पागल सिरफिरे की खौफनाक हरकत, बात करने से मन करने पर महिला पर फेंका तेजाब

बचाव में महिला पीछे हटी, इससे उसका चेहरा तो बच गया, लेकिन गर्दन और टांगों पर तेजाब गिर गया। तेजाब से महिला की गर्दन व टांगों झूलस गई हैं।
 

पंजाब के बठिंडा के नथाना में शादीशुदा महिला पर एसिड अटैक हुआ है। सोमवार को एक सिरफिरे ने एक महिला पर इसलिए तेजाब फेंक दिया क्योंकि महिला उससे बात नहीं करना चाहती थी।

घटना दोपहर में उस समय घटी जब महिला अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी। तभी  पड़ोसी गांव का एक युवक आया और उसने महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया। 

बचाव में महिला पीछे हटी, इससे उसका चेहरा तो बच गया, लेकिन गर्दन और टांगों पर तेजाब गिर गया। तेजाब से महिला की गर्दन व टांगों झूलस गई हैं।

सूत्रों के अनुसार युवक उक्त महिला से प्रेम करना चाहता था। हालांकि महिला ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और बात करने से भी मना किया था।

इससे खफा होकर सिरफिरे सोमवार को इस घटना को अंजाम दिया।