Jaisalmer Corona Cases : जैसलमेर में कोरोना के दो पॉजिटिव मिले, घबराने की जरूरत नहीं

Corona positive found in Jaisalmer: कोविड का नया वेरिएंट जेएन-1 राजस्थान पहुंचा, चिकित्सा विभाग अलर्ट। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। यह ओमिक्रॉन फैमिली से है। यह उसी तर्ज पर तेजी से फैलेगा, लेकिन मारक नहीं होगा। हालांकि अलर्ट रहने की जरूरत है। 
 
Jaisalmer Corona Cases : जैसलमेर में कोरोना के दो पॉजिटिव मिले, घबराने की जरूरत नहीं

Haryana News Post, (जैसलमेर) Corona positive found in Jaisalmer : जैसलमेर में दो युवक कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों युवाओं में सर्दी और खांसी के लक्षण नजर आने पर उनकी जांच कराई गई तो उनमें इस वैरिएंट का पता चला। अब इनके सैंपल जांच के लिए बाहर भेजे जाएंगे। उधर, कोरोना के नए वैरिएंट का पता चलने पर चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। 

चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ.बी.एल.बुनकर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। दोनों के संपर्क में आए लोगों और परिवार के सैंपल लेकर भी जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। पॉजिटिव युवकों और उनके परिवार के सदस्यों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है।

राज्य में एडवाइजरी जारी

बुनकर ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट को सही करके रखा गया है। केरल में कोविड का जेएन-1 वेरिएंट सामने आने के बाद देशभर में एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने भी राज्यों से सतर्क रहने के लिए कहा है। कर्नाटक सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

घबराने की जरूरत नहीं

हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। यह ओमिक्रॉन फैमिली से है। यह उसी तर्ज पर तेजी से फैलेगा, लेकिन मारक नहीं होगा। हालांकि अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि सर्दी में वायरस तेजी से फैलता है। अभी तक कोविड के 89 प्रतिशत मामले अकेले केरल में मिले हैं। सिंगापुर में पिछले एक हफ्ते में इस वेरिएंट के 56 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

Rajasthan Corona : कोविड की तैयारियों की समीक्षा, ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम तैयार करने के निर्देश