24 March 2023: कारोबारियों को आज के दिन थोड़ी बुद्धि का करना होगा उपयोग

शुक्रवार को मेष राशि के नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जल्दी अच्छे अवसर मिलेंगे. वहीं, तुला राशि के कारोबारियों को आज के दिन थोड़ी बुद्धि का उपयोग करना है, मुनाफे के लिए सोचना ठीक नहीं होगा.
 

मेष

मेष राशि के नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जल्दी अच्छे अवसर मिलेंगे. जिन व्यापारियों की लंबे समय से लोन या देनदारी बाकी है तो अब वह खत्म होने के कगार पर है.

आज के दिन युवाओं को मानसिक तौर पर मजबूत होकर सभी काम करने होंगे, क्योंकि मन के हारे हार है मन के जीते जीत. दांपत्य जीवन में अहंकार और शंका को पनपने न दें, अन्यथा रिश्ते में दूरी आ सकती है और अलगाव की नौबत भी आ सकती हैं. खेलते समय बहुत सतर्क रहना होगा, क्योंकि गिरकर चोट-चपेट लगने की आशंका है.

वृष

इस राशि के लोग कार्यस्थल पर खुद को अपग्रेड करने के लिए वरिष्ठों की मदद ले सकते हैं. कारोबारियों के लिए दिन लाभदायक है, लेकिन उत्पादों के प्रचार-प्रसार को लेकर भी प्लानिंग करनी होंगी. आज के दिन युवाओं को दिन की शुरुआत देवी की आराधना से करनी चाहिए साथ ही उन्हें खीर का भोग भी लगाएं.

यदि खरीदारी करने के लिए निकले हैं तो आवश्यक सामान की खरीदारी करें, फिजूलखर्ची बढ़ने पर जरूरत के समय परेशानी हो सकती है. जिन लोगों का मानसिक तनाव बढ़ रहा है उन्हें आराम और योग करने पर जोर देना चाहिए.

मिथुन

मिथुन राशि के लोग ऑफिशियल स्थितियों को देखते हुए अपने काम को आधुनिकता से जोड़ने का प्रयास करें, काम को आधुनिक ढंग से करने पर सफलता हासिल होगी. जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उन लोगों के लिए दिन उत्तम है, आज व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं.

युवाओं को अपनी दिनचर्या नियमित रखने का प्रयास करना होगा, दिनचर्या बिगड़ने से थकावट महसूस होगी. आज के दिन धन खर्च करने में या परिवार से संबंधित कोई निर्णय लेने में चूक की गुंजाइश बिल्कुल भी न रखें, अन्यथा आप शक के घेरे में आ सकते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करने से पहले उसकी जांच अवश्य कर लें क्योंकि स्किन एलर्जी होने की आशंका है.

कर्क

इस राशि के लोग करियर में उच्च पद की प्राप्ति के लिए यदि कोई कोर्स आदि करने का विचार कर रहें हैं तो आज कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग जल्दबाजी में आकर कोई निर्णय बिल्कुल भी न लें, व्यापार संबंधित सभी फैसले अच्छे से विचार करने के बाद ही लें.

जो युवा कला से संबंधित कोई प्रतिभा रखते हैं उनके लिए आज का दिन उचित है, कला को समय देने से सफलता मिल सकती है. अभिभावक को छोटे बच्चों के एक्टिविटी पर ध्यान देना होगा, क्योंकि उन्हें चोट लगने की आशंका है. सेहत को लेकर परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

सिंह

सिंह राशि के जो लोग विदेशी कंपनी में जॉब के लिए ट्राई कर रहे हैं उनके लिए दिन शुभ है, हो सकता है आज आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाए. आज के दिन व्यापारियों को मन को एकाग्र रखना होगा, मन के शांत रहने पर ही व्यापार अच्छे से चलाने में सफल रहेंगे.

आज के दिन युवाओं को मन में कुंठा नहीं लाने से बचना होगा, साथ ही उत्साहित होकर काम की शुरुआत करें. परिवार में बड़े भाई या पिता को अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. खाना खाने के बाद वॉक पर जरूर निकले, कब्ज की समस्या से परेशान हो सकते हैं.

कन्या

इस राशि के लोगों को ऑफिस में बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा, इसके साथ ही ऑफिशियल कार्यों को और अच्छे से करने के लिए वह आपको नई-नई टिप्स भी बता सकते हैं. जो लोग होटल या रेस्टोरेंट के मालिक हैं उनके लिए आज का दिन बेहद शुभ बीतेगा, शादी व पार्टी के लिए हॉल की बुकिंग हो सकती है.

युवाओं का मन न लगने पर मित्रों के साथ बातचीत करें और अपने मन की बातें साझा करें, उनसे बातचीत करके आपको अच्छा महसूस होगा. घर परिवार में सभी के साथ संयमित व्यवहार रखना होगा, पारिवारिक सदस्यों के साथ बात करते समय मर्यादा का उल्लंघन न करें. स्वास्थ्य में स्थितियां अनुकूल हैं. परेशानी वाली कोई बात नहीं है. बेफिक्र होकर दिन को इंजॉय करें और देवी मां की आराधना करें.

तुला

तुला राशि के लोगों को ऑफिशियल काम बहुत सजग होकर करना होगा, गलतियां न हो इसका प्रयास करते हुए गलतियां दोहराई न जाए इस पर भी ध्यान देना होगा. आज के दिन कारोबारियों को थोड़ी बुद्धि का उपयोग करना है, मुनाफे के लिए सोचना ठीक नहीं होगा.

कला जगत का रास्ता खोजने वाले युवाओं को रास्ता मिलेगा, जिसमें वह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने में सफल रहेंगे. किसी काम की शुरुआत में घर में बड़ों का सानिध्य और मार्गदर्शन मिलेगा, उनके सानिध्य में रहकर काम करने से आपको जीत निश्चित तौर पर हासिल होगी. भागदौड़ वाली जिंदगी और तनाव लेना सेहत के लिए ठीक नहीं है, काम के साथ-साथ आराम करने का भी प्रयास करें.

वृश्चिक

इस राशि के लोग चाहे व्यक्तिगत काम हो या प्रोफेशनल हर जगह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करें. व्यापारियों को बड़े ग्राहकों के साथ तालमेल बनाकर चलने की कोशिश करनी होगी, बड़े ग्राहकों के साथ संपर्क लाभ दिलाने में मदद करेंगे. नकारात्मक प्रवृत्तियों के शिकार युवाओं को खुद को प्रेरित करते हुए तत्काल स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश करनी होगी. अपने आसपास सकारात्मक माहौल बनाए रखने की कोशिश करें.

घर आए जरूरतमंद व्यक्ति को निराश न करें, अपनी क्षमता अनुसार उनकी हर संभव मदद करें. बिजी शेड्यूल होने से खानपान और नींद लेने में लापरवाही मत बरते हैं, दोनों की कमी के चलते बीमार होने की आशंका है.

धनु

धनु राशि के लोग आज दिन की शुरुआत सूर्य देव के स्मरण और उपासना के साथ करें. सूर्य नमस्कार करने के बाद आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे. जो लोग कॉस्मेटिक का व्यापार करते हैं आज उनको लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओर नए व्यापार में निवेश करने से बचना होगा. युवा वर्ग मन में ईर्ष्या भाव को स्थान न दे, ईर्ष्या करना आपके लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है.

परिवार में सबके संग घुलमिल कर रहे, यदि किसी पारिवारिक सदस्य के साथ संबंध बिगड़े हैं तो उसे सुधारने का प्रयास करें. हेल्थ के मामले में उन लोगों को सचेत रहना है, जिनका गंभीर बीमारियों के चलते इलाज चल रहा है.

मकर

इस राशि के लोगों की जेब में अगर ऑफर लेटर है तो समय बिल्कुल बर्बाद न करें, और जल्दी से ऑफिस में जॉइनिंग कर ले. व्यापारियों को सरकारी नियमों का पालन करते हुए व्यापार करना होगा, ऐसा कोई भी अनुचित कार्य न करें जिस कारण आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़े. युवा अपनी कलात्मक बोली से दूसरों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे, सभी के चहेते भी बनेंगे.

बच्चों के साथ बच्चे बनकर समय बिताएं, बच्चों के साथ-साथ आपको बहुत फ्रेश महसूस होगा. पिता के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना होगा, उनके साथ यदि पहले से ही कोई समस्या है तो वह बढ़ सकती है.

कुंभ

कुंभ राशि के लोगों को कार्यस्थल पर वर्क लोड बढ़ने से थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है. कारोबारियों को आज के दिन ग्राहकों के साथ बातचीत का रवैया अच्छा रखना होगा, उनके साथ किसी भी तरह की अनबन आपके व्यापार के लिए उचित नहीं है. युवाओं को गुरु और गुरु तुल्य लोगों के सानिध्य में रहकर बहुत कुछ सीखने का प्रयास करना होगा, आज का सीखा हुआ ज्ञान भविष्य निर्माण में सहायक होगा.

अभिभावकों को संतान के करियर को लेकर चिंता हो सकती है, जिसके लिए आपको अभी से प्लानिंग करनी चाहिए. सेहत की बात करें तो आंखों से संबंधित बीमारी परेशान कर सकती है. आंखों के संबंध में लापरवाही करना उचित नहीं है.

मीन

इस राशि के नौकरी कर रहे लोगों के लिए स्थान परिवर्तन की संभावना बनी हुई है. संभावना है कि आपको अपेक्षित स्थान का ट्रांसफर लेटर मिले. व्यापार करने वालों को आज मंदी और घाटे का सामना करना पड़ सकता है. नुकसान होने पर मन को छोटा न करें. विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छे रिश्ते आने की संभावना है. सब कुछ सही है तो विवाह के लिए बात आगे बढ़ाई जा सकती है.

दुविधा की स्थिति में सज्जनों, मित्रों तथा संबंधियों का सहयोग व मार्गदर्शन मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से रक्त से संबंधित समस्या होने की आशंका है. ऐसे में अपनी डाइट में आयरन युक्त आहार को शामिल करें.