4 April 2023: इस राशि के लोग बिजनेस के छोटे-छोटे निवेशों से कमा सकेंगे लाभ

तुला राशि के जात व्यापारी किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें अन्यथा कार्य से रुकावट खड़ी हो सकती हैं. वहीं मेष राशि के लोग ऑफिशियल कामों को योजनाबद्ध तरीके से करें, जिससे काम समय पर और अच्छी तरह पूरा हो सके.
 

मेष

मेष राशि के लोग ऑफिशियल कामों को योजनाबद्ध तरीके से करें जिससे काम समय पर व अच्छी तरह निष्पादित हो सके. व्यापारी वर्ग पूर्व में किए गए बिजनेस के छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमा सकेंगे, जिस कारण उनका आज का दिन मंगलमय बीतेगा.युवा लोग बुरी प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें क्योंकि ऐसे लोग आपको बुरी आदतों में फंसा सकते हैं. विश्वसनीय मित्रों के साथ रहने का प्रयास करें. जमीन जायदाद के चलते घर में लोगों के बीच मनमुटाव हो सकता है.

विवाद की स्थिति से बचें साथ ही पारिवारिक सदस्यों को प्रेम से रहने की सलाह दें. डैंड्रफ और बालों की समस्या से परेशान लोग घरेलू नुस्खे आजमाने के साथ-साथ डॉक्टर से भी संपर्क करना चाहिए.

वृष

वृष राशि के लोग ऑफिस में महिला सहयोगियों के साथ अच्छे से व्यवहार करें उनको प्रसन्न रखें. कारोबारी स्वभाव में विनम्रता और सरलता बनाए रखें क्योंकि आपके इसी गुण के कारण अधिक संख्या में ग्राहक आपसे जुड़ेंगे. युवा मित्रों के साथ बाहर जाने पर सुरक्षा का ध्यान रखें.

किसी भी तरह के नशा करने से बचें साथ ही जोखिम भरे कार्य मत करें. आर्थिक मामलों को लेकर पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद होने की आशंका है, कोशिश करें कि बातचीत के जरिए ही मामलों को सुलझा लें. मच्छरों से संबंधित होने वाले रोगों के लिए अलर्ट रहें. स्वास्थ्य के साथ लापरवाही करना भारी पड़ सकता है इसलिए सचेत रहें.

मिथुन

मिथुन राशि के लोग काम और विश्वसनीयता के जरिए बॉस को प्रसन्न रखने का प्रयास करें. व्यापारी जितना भी माल बेचें नकद बेचने का प्रयास करें क्योंकि उधारी पर दिया गया सामान मानसिक तनाव का कारण बन सकता है.

युवाओं को मित्रों के साथ विवाद होने की आशंका है इसलिए अपने स्वभाव की कमियों को दूर करने का प्रयास करें. निरंतर संबंधों में आंच आना अच्छी बात नहीं है. काफी समय के बाद घरवालों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिससे शाम तक घर का माहौल बहुत अच्छा हो जाएगा.पेट में यदि कोई सिस्ट है तो सजग हो जाएं और जल्दी ही ऑपरेशन करा लें, सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं है.

कर्क

कर्क राशि के लोग ऑफिस की जिम्मेदारी लेने से पहले अपनी क्षमताओं का आकलन जरूर कर लें, उसके बाद ही जिम्मेदारी लेंगे तो अच्छा रहेगा. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले व्यापारी किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा न करें क्योंकि आपके साथ विश्वासघात होने की संभावना है.

युवाओं को मित्रों के साथ हंसी मजाक करते समय अपनी लिमिट क्रॉस न करने का ध्यान रखना है क्योंकि आपका व्यवहार उनको दुखी कर सकता है. व्यय होने के आसार है, हो सकता है कि पुराना वाहन बेचकर नया वाहन खरीदें.

लैपटॉप यूजर को आंखों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है, आंखे हमारे शरीर का बहुत ही संवेदनशील हिस्सा है इसलिए समय निकालकर किसी अच्छे नेत्र विशेषज्ञ से जांच जरूर करा लें.

सिंह

सिंह राशि के लोग करियर क्षेत्र में असफलता को देखकर परेशान न हो, बल्कि असफलताओं के जरिए अपनी कमी को पहचानने का और उनसे सीखने का प्रयास करें. दवा व्यापारी माल खरीदते समय लोकल कंपनियों की जांच जरूर कर लें तत्पश्चात ही माल लें वरना आप नकली दवाइयां बेचने के जुर्म में फंस सकते हैं.

युवा दूसरों के विवादों में हस्तक्षेप करने के बजाए अपने काम से मतलब रखें तो यह उनके लिए अच्छा होगा. पिता के सानिध्य में ज्यादा समय व्यतीत करने की कोशिश करें उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हृदय का भार रोग में बदल सकता है, इसलिए व्यर्थ की चिंता करने से बचें और कूल रहें.

कन्या

कन्या राशि के लोगों के लिए ऑफिस का काम-काज हल्का होने पर आज का दिन अच्छा बीतेगा. समय पर फ्री होने पर आज पुराने दोस्तों के साथ मिलना जुलना हो सकता है. व्यापारी जल्दी सफलता हासिल करने के लिए शॉर्टकट रास्ता न अपनाएं अन्यथा आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

युवा मूड में जबरदस्त बदलाव महसूस करेंगे. एक पल में ऊर्जावान और दूसरे पल में तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं. शाम को घर जाते वक्त कन्याओं के लिए कुछ सामान खरीदकर जरूर लें जाए, यदि संभव हो तो कन्याओं को मीठा-चॉकलेट या टॉफी ला कर दे.

पहले से बीमार चल रहें लोग सजग रहे, समय पर दवा लें और सख्ती के साथ डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें.

तुला

तुला राशि के लोग आज सारा दिन आत्मबल से युक्त रहेंगे. सहकर्मियों के साथ अहंकार की लड़ाई न करें ऐसा करने से आपके उनके साथ संबंध खराब हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें जल्दबाजी में किए गए कार्य से रुकावटें खड़ी हो सकती हैं.

युवा अपनी क्षमता का आकलन करने के बाद ही वादे करें. आपके झूठे या अधूरे वादे से कोई बहुत दुखी हो सकता है. घर में मां की जरूरतों का ध्यान रखें, उनके सेहत को लेकर भी सजग रहें. गंभीर रोगों से पीड़ित लोग परेशान नजर आएंगे. रोगों से मुक्ति पाने के लिए दवा और परहेज दोनों ही करें.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जिन लोगों के हाथ में नौकरी नहीं है वह आज अपने संपर्कों को एक्टिव रखें, जिससे जल्दी ही उनके काम बनेंगे. नए अवसर की तलाश कर रहें व्यापारियों को अपने दिमाग को सक्रिय रखना होगा तभी उन्हें जल्दी ही अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. युवा मित्र के साथ व्यवहार

करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें, मर्यादा का उल्लंघन करने पर रिश्तों में दरार आ सकती है. जमीनी विवाद से परेशान लोगों को अब राहत मिल सकती है. पूरी संभावना है कि फैसला आपके पक्ष में हो. सर्वाइकल मरीजो की परेशानियां बढ़ सकती है, जिस कारण वह आज सिर और गर्दन दर्द को लेकर पूरा दिन परेशान हो सकते हैं.

धनु

धनु राशि के मीडिया से जुड़े लोग एक्टिव रहें, हो सकता है कि आज उन्हें कोई धमाकेदार स्टोरी कवर करने का मौका मिल जाए. सकारात्मक ग्रह आज लकड़ी कारोबारियों के फेवर है, आज उन्हें अपेक्षित लाभ होने की प्रबल संभावना है.

दोस्ती यारों के साथ मौज-मस्ती करके युवाओं के लिए आज का दिन मनोरंजन से पूर्ण रहने वाला है. अपनों है तो उन पर शक कैसा इसलिए रिश्तों की डोर को मजबूत रखने के लिए विश्वास को कमजोर न पड़ने दें. खांसी, जुकाम से बच कर रहें. इंफेक्शन हो सकता है.

मकर

मकर राशि के लोग काम के प्रति समर्पित दिखाई देंगे. काम के प्रति समर्पण प्रमोशन जल्दी दिलाने में मदद करेगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए थोड़ा सोशल मीडिया में समय दें, नेटवर्क बढ़ने पर ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी.

युवा मन को एकाग्र चित्त करें. मन को शांत रखने के लिए योग एवं ध्यान करें. विवाह योग्य संतान के विवाह को लेकर परेशान हो सकते हैं, धैर्य बनाएं रखे क्योंकि जल्दी ही घर बैठे रिश्ता आने की संभावना है. बीमारी से ग्रस्त लोग दवा को लेने में किसी तरह की लापरवाही मत करें वरना उनकी समस्या बढ़ सकती है.

कुंभ

कुंभ राशि के लोगों का सहकर्मियों के साथ कंपटीशन बढ़ सकता है, आगे बढ़ने के चक्कर में और खुद को बेहतर साबित करने के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ेगी. ठेकेदारी से संबंधित कारोबार में नुकसान की आशंका है इसलिए किसी भी तरह का ठेका लेते समय अलर्ट रहें.

युवा असामंजस्य और मार्ग न मिलने की स्थिति में गणपति जी की आराधना करें. परिवार में अपनों से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. सूचना मिलते ही घर का वातावरण खुशनुमा और उत्साहपूर्ण हो जाएगा. पुरानी बीमारी के चलते परेशान हो सकते हैं, खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रयास करें.

मीन

मीन राशि के लोगों का कार्य करने में मन लगेगा लेकिन कार्यों को त्रुटि मुक्त करने की कोशिश करें. कपड़े व्यापारी के लिए समय अनुकूल है, यदि काफी समय से निवेश के लिए विचार कर रहें है तो आज का दिन उपयुक्त है.

अज्ञात भय के कारण काम को पूरा करने में ध्यान नहीं लगा पाएंगे. ज्ञानी व्यक्ति से बात करके भय को दूर करने की कोशिश करें और महत्वपूर्ण कार्य को ठीक से करें. नये रिश्ते को समय दीजिए यदि संभव है तो कहीं बाहर जाने का प्लान बनाएं.

बिगड़े स्वास्थ्य में आराम मिलने की पूर्ण संभावना है जिस कारण आज आप खुद को आंतरिक तौर पर ऊर्जावान महसूस करेंगे.