Rashifal 8 June 2023: आज इन राशि का युवाओं की रहेगी मौज, जाने अपना दैनिक राशिफल

मीन राशि के व्यापारियों को यदि कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे थे, तो जल्दी ही उन्हें इससे राहत मिलने वाली है क्योंकि कानूनी फैसले आपके पक्ष में आने वाला है.
 

मेष 

इस राशि के लोग अपने व्यवहार से ऑफिस का माहौल हल्का-फुल्का बनाए रखने का प्रयास करें. यदि ऑफिस कोई नए सहकर्मी आया है तो उसके साथ सहयोगात्मक व्यवहार करें. व्यापारी धैर्य  का परिचय दें, सफलता जल्दी हासिल करने के लिए कोई भी शॉर्टकट लेने से बचें. खेलों से जुड़े छात्रों को नए अवसर प्राप्त होंगे, इन अवसर के जरिए वह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने में सफल होंगे.

आर्थिक मामलों को लेकर पारिवारिक सदस्यों के साथ  विवाद होने की आशंका है, कोशिश करें कि बातचीत के जरिए ही मामलों को सुलझा लें. मच्छरों से संबंधित होने वाले रोगों के लिए अलर्ट रहें. स्वास्थ्य के साथ लापरवाही करना  भारी पड़ सकता है इसलिए सचेत रहें. 

वृष 

वृष राशि के नौकरीपेशा जो लोग टारगेट बेस्ड जॉब करते हैं,उन्हें  टारगेट पूरा करने में एड़ी चोटी को जोर लगाना होगा. फुटकर व्यापारियों को धन से संबंधित समस्या होगी, आने वाले समय में यही दिक्कत फिर न हो इसके लिए अभी से हाथ समेटकर चले तो अच्छा होगा.युवा की गई प्लानिंग को हकीकत में भी बदलने के लिए जी तोड़ मेहनत करें, तभी उन्हें सफलता हासिल होगी. पिता जी यदि बुजुर्ग है तो उनकी सेहत का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि उनकी सेहत में गिरावट होने की आशंका है. पेट में यदि कोई सिस्ट है तो सजग हो जाएं और जल्दी ही ऑपरेशन करा लें, सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं है.

मिथुन 

इस राशि के नौकरीपेशा जो लोग करियर संबंधी बदलाव करना चाहते हैं, वह जल्दी करें. निर्णय लेने का उचित समय चल  रहा है. व्यापारी यदि निवेश को लेकर कुछ योजना बना रहे हैं तो तत्काल रूप से लागू कर देना उनके व्यापार के लिए उत्तम रहेगा.

मानसिक तनाव  से मुक्ति के लिए ईश्वर का ध्यान करें, जिससे निश्चय ही  मन शांत होगा. घर में  पूजा-पाठ, धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करा सकते हैं.  पूजा-पाठ के साथ साथ गरीब लोगों के लिए तथा अनुसार खाने पीने की भी व्यवस्था करें. गंभीर रोगों से पीड़ित लोग परेशान नजर आएंगे, रोगों से मुक्ति पाने के लिए दवा और परहेज  दोनों ही करें.

कर्क 

कर्क राशि के लोगों को आज के दिन कार्यस्थल पर क्षमता से अधिक मेहनत करना पड़ सकती है, मेहनत करने से जी न चुराएं. आज के दिन व्यापारी जितना हो सके खुद को वाद-विवाद से दूर रखने की कोशिश करें, यह उनके और उनके व्यापार के लिए अच्छा होगा. आज के दिन युवाओं के लिए शुभ संकेत लेकर आया है क्योंकि उनके जीविका के क्षेत्र  में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है.

पिता जी यदि बुजुर्ग है तो उनकी सेहत का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि उनकी सेहत में गिरावट होने की आशंका है. सर्वाइकल  मरीजो की  परेशानियां बढ़ सकती है, जिस कारण वह आज सिर और गर्दन दर्द को लेकर पूरा दिन परेशान हो सकते हैं.

सिंह 

इस राशि के लोगों की सकारात्मक ग्रहों की स्थिति उन्हें अपने काबिलियत दिखाने का अवसर दिला सकती है, जिसका आपको जमकर फायदा उठाना होगा. नया व्यापार शुरू करने वाले व्यापारियों को शुरुआत में मुनाफा कम होगा, जिसकी वजह से वह आज कुछ परेशान हो सकते हैं, लेकिन परेशान न हो अनुकूल समय आने पर व्यापार उन्नति करेगा.

युवा अपनी काबिलियत व सफलता के दम पर  समाज में आकर्षण के केंद्र बनेंगे. समाज के साथ साथ घर में भी वह अपने से छोटों के रोल मॉडल बनेंगे. परिवार में अपनों से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. सूचना मिलते ही  घर का वातावरण खुशनुमा और उत्साहपूर्ण हो जाएगा. पुरानी बीमारी के चलते परेशान हो सकते हैं, खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रयास करें. 

कन्या 

कन्या राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य के पूरे होनें में कुछ विलंब हो सकता है, कार्य पूरा न होने पर मन में नकारात्मक भाव लाने से बचना होगा. व्यापारी वर्ग किसी भी तरह के गैर कानूनी काम करने से बचे वरना वह आर्थिक दंड के भागीदार बन सकते हैं.

युवाओं का दोस्ती यारी से दिमाग  हटकर सामाजिक कार्यों को करने में मन लगेगा. पारिवारिक जीवन में परेशानी आने से जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका है, परेशानियों के साथ लड़ना सीखे न कि जीवनसाथी के साथ. स्वास्थ्य व खानपान पर ध्यान दें वरना शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है साथ ही प्रतिरोधक क्षमता भी कम होने की आशंका है. 

तुला 

इस राशि के नौकरीपेशा लोग अपना बैग तैयार कर लें क्योंकि जल्दी ही आपको ट्रांसफर लेटर मिल सकता है. ग्रहों का सहयोग व्यापारी वर्ग के लिए उन्नति के कई द्वार खोलेगा.

जो आपके आर्थिक लाभ के स्तर को ऊंचा करने में काफी मदद भी करेगा. युवा लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता करने के बजाय जो आपके लिए जो उचित है इसका चयन करें. विचार न मिलने पर घर के सदस्यों से कहासुनी हो सकती है, लेकिन अपनी समझदारी से उनको सुलझाने में सक्षम होंगे. हार्ट पेशेंट किसी भी तरह की टेंशन लेने से बचें क्योंकि तनाव करना उनके स्वास्थ्य के लिए तनिक भी ठीक नहीं है. 

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के लोगों को अनुभव और योग्यता से बहुत कुछ पाने का मौका मिलेगा, सफलता प्राप्त होते ही अति आत्मविश्वास करने से बचना होगा. व्यापारी वर्ग के लिए आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल है, इसलिए आप आज जिस भी काम की जिम्मेदारी लेंगे उन काम को करने में सफलता हासिल होगी.

घर से दूर रहकर पढ़ाई या जॉब करने वाले युवाओं को दोस्त और परिवार से मिलने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. संतान के व्यवहार पर पैनी नजर रखें, साथ ही उनकी संगत पर भी ध्यान दें वरना उन्हें बिगड़ने में तनिक भी देर नहीं लगेगी. बढ़ते वजन पर रोक लगाएं वरना कई परेशानियां घेर सकती हैं. चलने-फिरने के साथ साथ यह कई रोगों को न्योता भी दे सकता है. 

धनु 

इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर शत-प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करें, ताकि करियर मजबूत हो. व्यापारियों का बड़े क्लाइंट और अन्य कारोबारियों  से मेलजोल बढ़ेगा. वर्तमान में बनाए गए सम्पर्क से भविष्य में उन्हें लाभ होगा.

युवा मन की शांति के लिए ध्यान करें, इससे  वह खुद को हल्का और ऊर्जावान महसूस करेंगे. व्यय करने की स्थिति बन रही है क्योंकि वाहन और संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. कैल्शियम की कमी होने से दांत और हड्डी के दर्द से परेशान हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टर से परामर्श करके कैल्शियम की जांच जरूर कराएं. 

मकर 

मकर राशि  के लोग कार्यस्थल पर शत-प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करें, ताकि करियर मजबूत हो. व्यापारियों का बड़े क्लाइंट और अन्य कारोबारियों  से मेलजोल बढ़ेगा. वर्तमान में बनाए गए सम्पर्क से भविष्य में उन्हें लाभ होगा.

युवा किसी के साथ भी अहंकार का टकराव करने से बचें वरना उनके कई करीबी रिश्तों में दूरियां आ सकती है. परिवार के भविष्य को सुनियोजित करने के उद्देश्य से संपत्ति खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं. पाइल्स के रोगी तला-भुना और गरिष्ठ भोजन करने  से परहेज करें क्योंकि उनकी दिक्कत पुनः उभर सकती है. 

कुंभ 

इस राशि के सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को जल्दी ही सरकारी आवास अथवा सरकारी वाहन की प्राप्ति हो सकती है. विदेश से संबंधित काम करने वाले कारोबारियों को लाभ मिलेगा.

यह समय करियर बनाने के लिए है इसलिए युवा वर्ग इधर- उधर की बातों की जगह पढ़ाई पर  फोकस करें. अपनी मेहनत को जारी रखिए और परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें क्योंकि परिवार को आपसे अधिक उम्मीदें रहेंगी. मीठा खाने से परहेज करें साथ ही दांतों की केयर भी अच्छे से करें क्योंकि दांत से संबंधित दिक्कत से परेशान हो सकते हैं.

मीन 

मीन राशि के लोगों को ऑफिशियल सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में सहकर्मी का पूरा सहयोग मिलेगा. व्यापारियों को यदि कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे थे, तो जल्दी ही उन्हें इससे राहत मिलने वाली है क्योंकि कानूनी फैसले आपके पक्ष में आने वाला है. युवा आज के दिन किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें.

आज के दिन यात्रा करना उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. पारिवारिक जीवन में परेशानी आने से जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका है, परेशानियों के साथ लड़ना सीखे न कि जीवनसाथी के साथ. सेहत को लेकर सजग रहे गांठ की समस्या हो सकती है, इसलिए शरीर में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर से तुरंत परामर्श करें.