Bank Update : अगर आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट तो इन बातों का रखें ख्याल?
Bank News : आपने अक्सर सुना होगा कि भला बैंक ने बचत खाता खोलने के लिए ये आकर्षक योजनाएं निकाली है। बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं तथा सुविधाओं में थोड़ा अंतर हो सकता है, लेकिन इन पेशकशों के चलते अलग-अलग बैंकों में खाता खोलने का मन होने लगता है। एक से ज्यादा बैंक खाता होने की कल्पना बेहद अच्छी और फायदेमंद लगती है, लेकिन एक से ज्यादा बचत बैंक खाता होने पर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
Haryana News Post : गौर करने वाली बात है कि आपके पास कितने बचत खाते हो सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। लेकिन अगर बैंक को कुछ समय के लिए खाते में कोई गतिविधि नहीं मिलती है, तो इसे बंद या निष्क्रिय किया जा सकता है।
क्या खाते को निष्क्रिय रखने पर शुल्क लगता है?
साथ ही खाते को निष्क्रिय रखने पर कई तरह के शुल्क लग सकते हैं, जिससे अंतत: बैंक बैलेंस कम हो जाएगा।
बैंकिंग चार्ज
Read Also : पीएम मोदी को मिले गिफ्ट की नीलामी शुरू, 100 से पांच लाख तक कीमत
बैंक कई सेवाएं मुफ्त में देते हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं, जिनपर बैंक की ओर से चार्ज वसूल किया जाता है। एक ग्राहक के रूप में आपको बैंकों की अलग-अलग फीस और शुल्क के बारे में पता होना चाहिए। हालांकि ग्राहकों को कई शुल्कों के बारे में पता भी नहीं होता है। खाता खोलते समय या किसी भी बैंकिंग काम के समय उसके बारे में पूरी जानकारी करनी चाहिए।
ITR फाइलिंग में दिक्कत
Read More : छोटी कार में जुगाड़ कर फिट किया विंडो एसी, 4 मिनट में कार हुई चिल्ड
कई सारे बचत खाते इनकम टैक्स रिटर्न(Income Tax Return) फाइलिंग में भी परेशानी पैदा करते हैं क्योंकि करदाता को रिटर्न फाइलिंग में हर अकाउंट का ब्यौरा देना होता है। मल्टीपल सेविंग अकाउंट(Multipul Savings Account) से कागजी कार्रवाई में ज्यादा माथापच्ची होती है
और सभी बैंक अकांउट से जुड़ी जानकारी जैसे बैंक स्टेटमेंट जुटाना भी टेंशन पैदा कर देता है। वहीं अगर गलती से किसी खाते की डिटेल देना छूट गया और आयकर विभाग ने इसे टैक्स की चोरी समझ लिया तो पेनल्टी या टैक्स नोटिस का सामना भी करना पड़ सकता है।
न्यूनतम बैलेंस(Minimum Balance)
आपके बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता होती है। बैंक सेविंग खाते की सर्विसिंग और रखरखाव की लागत पर विचार करते हुए इस न्यूनतम शेष राशि रखना अनिवार्य किया गया है और न्यूनतम शेष राशि बनाए नहीं रखने पर बैंक आपसे चार्ज वसूल सकता है। हालांकि दो बैंक या अधिक बैंक होने की स्थिति में मिनिमम बैलेंस बनाए रखना चुनौतिपूर्ण हो सकता है।
खाते से विड्राल लिमिट
कुछ बचत खातों से जुड़े डेबिट कार्ड(Debit Card) में धन निकालने की हर दिन की सीमा होती है। ऐसे में एक से अधिक खाते रखना मददगार हो सकता है और आप प्रतिदिन की लिमिट खत्म होने के बाद भी बिना किसी शुल्क के दूसरे बैंक अकाउंट(Other Bank Account) से पैसे की निकासी कर सकते हैं।