Shiv Shani Sai Yatra: IRCTC लेकर आया टूर पैकेज, महाराष्ट्र के कई धार्मिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन
IRCTC Shirdi Tour package 2022: अगर आप भी धार्मिक जगहों पर घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) एक टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के जरिए आप बेहद कम पैसों में महाराष्ट्र के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही कई एतिहासिक जगहों पर भी घूम सकेंगे। तो चलिए जानते इस टूर पैकेज के बारे में।
कितने दिन का है पैकेज
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) का ये टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात का होगा। इस यात्रा के लिए नई दिल्ली से 17 अक्टूबर 2022 को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रवाना की जाएगी। इस टूर के लिए आईआरसीटीसी ने 18,500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया हुआ है। इस टूर पैकेज में आपको एसी-3 में यात्रा करने को मिलेगी। ट्रेन में बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), बीना, भोपाल और इटारसी स्टेशन ही तय किए गए हैं।
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम 'शिव-शनि-साईं यात्रा' रखा है। इस टूर की विशेषता ये है कि आईआरसीटीसी इसे भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करा रहा है। इस टूर में आपको विश्व प्रसिद्ध एलोरा गुफाएं भी देखने के लिए मिलेंगी. एलोरा की गुफाएं वर्ल्ड हैरिटेज श्रेणी में आतीं हैं।
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
शिव-शनि-साईं यात्रा के तहत आप शिरडी, शनि शिगनापुर, घृष्णेश्वर, एलोरा गुफाएं और त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग तक घूम पाएंगे। अगर आप इस टूर पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं, तो जल्दी सीट बुक करवा लें। इस ट्रेन में केवल 600 सीटें हैं। इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : Uric Acid: इन चीजों के सेवन से यूरिक एसिड करें कंट्रोल
ये भी पढ़ें : Diabetic Foot Ulcer: जानिए शुगर के मरीज को क्यों रहता है डायबिटिक फुट अल्सर का खतरा, ये हैं लक्षण कैसे करें बचाव