1. Home
  2. Auto

एक बार फिर इस SUV के सर सजा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज, अमेज और सिटी दोनों पर रही हावी

एक बार फिर इस SUV के सर सजा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज, अमेज और सिटी दोनों पर रही हावी
होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 16 लाख रुपए तक जाती है। एलिवेट को कुल 4 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं।

होंडा कार्स इंडिया के लिए पिछला महीना यानी अक्टूबर बेहद शानदार रहा। कंपनी की ऑल न्यू SUV एलिवेट एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। एलिवेट की दम पर कंपनी के सेल्स आंकड़े बेहतर होते जा रहे हैं।

खास बात ये है कि एलिवेट की सेल्स अमेज और सिटी दोनों पर हावी रही। पिछले कुछ सालों से होंडा भारतीय बाजार में सिर्फ सेडान के दम पर कारोबार कर रही थी, लेकिन एलिवेट के आने से कंपनी को तगड़ी ग्रोथ मिली है। चलिए सबसे पहले आपको होंडा के पिछले महीने का सेल्स डेटा दिखाते हैं।

अक्टूबर में होंडा के लिए एलिवेट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। एलिवेट की 4,957 यूनिट बिकीं। हालांकि, सितंबर में इसकी 5,685 यूनिट बिकी थीं। यानी मंथली बेसिस पर एलिवेट की सेल्स कम रही। दूसरी तरफ, अमेज की 2,890 यूनिट बिकीं।

जबकि अक्टूबर 2022 में ये आंकड़ा 5,443 यूनिट का था। यानी इसे 47% की YoY डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। इसी तरह, सिटी की 1,553 यूनिट बिकीं। अक्टूबर 2022 में इसकी 3,250 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे भी 52% की YoY डिग्रोथ मिली।

होंडा एलिवेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 16 लाख रुपए तक जाती है। एलिवेट को कुल 4 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं।

हाईवे पर इस SUV का माइलेज करीब 16 से 17 Kmpl का है। वहीं, सिटी में माइलेज 12 से 13 Kmpl तक है। इस SUV में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट जैसे फीचर्स दिए हैं।

एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है।

एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा। 

होंडा के लिए पिछला महीना यानी अक्टूबर बेहद शानदार रहा। कंपनी की ऑल न्यू SUV एलिवेट एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। एलिवेट की दम पर कंपनी के सेल्स आंकड़े बेहतर होते जा रहे हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।