1. Home
  2. Auto

500km रेंज और कम बजट! ये 5 इलेक्ट्रिक कारें बदल देंगी आपकी गाड़ी खरीदने की सोच

500km रेंज और कम बजट! ये 5 इलेक्ट्रिक कारें बदल देंगी आपकी गाड़ी खरीदने की सोच
अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं मोस्ट-अवेटेड 5 EV के बारे में विस्तार से।

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का पूरी तरह से दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में से अकेले 65 पर्सेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है।

अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर हुंडई इंडिया और भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी तक आने वाले दिनों में कई नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं मोस्ट-अवेटेड 5 EV के बारे में विस्तार से।

Tata Curvv EV

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा कर्व मोस्ट अवेटेड कार बन गई है। बता दें कि टाटा कर्व को कंपनी अपकमिंग 7 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। अगर इंजन कैपेसिटी की बात करें तो टाटा कर्व EV सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है।

दूसरी ओर कार के इंटीरियर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ADAS फीचर्स और 360-डिग्री कैमरा के मौजूद रहने की संभावना है।

Mahindra 3XO EV

देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 300 का अपडेटेड वर्जन XUV 3X0 लॉन्च किया है जिसे ताबड़तोड़ बुकिंग मिल रही है। अब कंपनी आने वाले दिनों में महिंद्रा XUV 3X0 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि महिंद्रा XUV 300 EV का प्रोडक्शन साल 2024 के नवंबर में शुरू हो सकता है। अपकमिंग महिंद्रा 3X0 EV की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक जा सकता है।

Hyundai Creta EV

भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली हुंडई ने जनवरी, 2024 में अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था जिसे मार्केट में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

अब कंपनी हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV में 45kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी।

Maruti Suzuki eVX

भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी eVX है जिसे साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी eVX को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि मारुति सुजुकी eVX सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है।

Mahindra XUV.e8

देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 700 का ऑल इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे XUV.e8 कहा जा रहा है।

न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी दिसंबर, 2024 तक लॉन्च कर सकती है। बता दें कि महिंद्रा XUV.e8 सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 450 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img