1. Home
  2. Auto

Hero Xpulse 210 और Xtreme 250R की इस तारीख से शुरू होगी बुकिंग, जानें कौन है बेस्ट बाइक?

Hero Xpulse 210 और Xtreme 250R की इस तारीख से शुरू होगी बुकिंग, जानें कौन है बेस्ट बाइक?
Hero Xpulse 210 and Xtreme 250R: हीरो एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250आर की बुकिंग तारीख की घोषणा हुई। जानिए शानदार फीचर्स और क्या है कीमत? 

Booking date of Hero Xpulse 210 and Xtreme 250R: हीरो मोटोकॉर्प ने इंडिया एक्सपो 2025 में दो दमदार बाइक्स हीरो एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250R लॉन्च की हैं। ये बाइक्स शानदार डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ आती हैं, जिसके दम पर ये अपनी एक नई पहचान बना रही हैं।

Hero Xpulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग डेट्स

इस बाइक की बुकिंग डेट कंफर्म हो गई है। पहले इन बाइक्स की बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू होने वाली थी लेकिन अब इस बाइक की बुकिंग डेट को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है। 

हीरो मोटोकॉर्प ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि अब बुकिंग 20 मार्च 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल 2025 में शुरू हो सकती है।

Hero Xpulse 210 के फीचर्स

एक्सपल्स 210 को एक्सपल्स 200 4V के स्थान पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक को ज्यादा पावर और बेहतर राइडिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कीमत पर यह अपनी कैटेगरी की सबसे सस्ती ADV एडवेंचर बाइक है। 

अगर इस बाइक के कॉम्पिटिशन की बात करें तो एक्सपल्स 210 का सीधा मुकाबला कावासाकी KLX230 से है। लेकिन KLX230 की कीमत 3.30 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि यह बाइक XPulse 210 से काफी महंगी है।

Xpulse 210 के शानदार फीचर्स

अगर एक्सपल्स 210 के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसका इंजन पावर 24.26 bhp/20.7 Nm है, इसके टॉप मॉडल का वजन 170 किलोग्राम है, इस बाइक में RSU टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक है, अगर इसके टायरों की बात करें तो इसमें 21-इंच फ्रंट, 18-इंच रियर व्हील टायर, जबकि LED प्रोजेक्टर दिया गया है नेविगेशन के साथ हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 

KLX230 की तुलना में, XPulse 210 का पावर-टू-वेट अनुपात बेहतर है, लेकिन टॉर्क-टू-वेट अनुपात में थोड़ा पीछे है। KLX230 में 240 मिमी फ्रंट और 250 मिमी रियर सस्पेंशन ट्रैवल मिलता है, जबकि एक्सपल्स 210 में 210 मिमी और 205 मिमी मिलता है।

हीरो एक्सट्रीम 250आर की मुख्य विशेषताएं

हीरो एक्सट्रीम 250R के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इंजन: 249.03cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC, पावर आउटपुट: 30 PS और 25 Nm टॉर्क, गियरबॉक्स: 6-स्पीड ट्रांसमिशन, 0-60 किमी/घंटा: सिर्फ 3.2 सेकंड, फ्रेम: स्टील ट्रेलिस फ्रेम, सस्पेंशन: USD फोर्क्स गोल्डन फिनिश और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, टायर: 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील 110/70 फ्रंट, 150/60 रियर, टेक्नोलॉजी: एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ और 35 से अधिक फीचर्स हैं। 

Seven Seater Cars Under RS 10 Lakh: आपके बजट और फैमिली के हिसाब से ये हैं 10 लाख से कम दाम में सेवन सीटर कार


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img