Citroen Basalt: 2 अगस्त को लॉन्च होने वाली SUV, जानिए क्या है खास
Citroen Basalt : सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) अब बेसाल्ट (Basalt) के साथ न्यू कूपे एसयूवी सेगमेंट में उतरने जा रही है। ये कार 2 अगस्त 2024 को लॉन्च हो रही है। इसका मुकाबला टाटा की अपकमिंग कूपे एसयूवी कर्व के साथ होगा।
लेकिन, इससे पहले कि इसकी कीमत का ऐलान हो, कुछ चुनिंदा डीलरशिप बेसाल्ट एसयूवी की अनऑफिशियल बुकिंग लेना शुरू कर चुके हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
25,000 रुपये देकर बुक करें कार
जो ग्राहक धाकड़ सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) अपकमिंग कूपे एसयूवी में दिलचस्पी रखते हैं, वो 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर अपनी एसयूवी की बुकिंग करा सकते हैं। ये प्रक्रिया सिट्रोएन की किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर जाकर की जा सकती है।
10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता रही है, लेकिन नए टीजर से बहुत सारी जानकारियां मिली हैं। C3 एयरक्रॉस (C3 Aircross) पर बेस्ड ये कूपे एक कलरफुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर आर्मरेस्ट, साइड सपोर्ट वाले हेडरेस्ट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आएगी।
अन्य कई गजब फीचर्स से लैस
हम उम्मीद करते हैं कि सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) में वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, टाइप C चार्जिंग पोर्ट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी होंगे।
सिट्रोएन बेसाल्ट का इंजन पावरट्रेन
सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो बेसाल्ट में C3 Aircross का 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जुड़ा होगा। ये इंजन 10bhp की पावर और 215nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
किससे होगा मुकाबला?
जब सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) लॉन्च होगी, तो इसका मुकाबला टाटा ICE कर्व से होगा। कर्व सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आएगी।
अगर आप एक स्टाइलिश और फीचर से लैस कूपे एसयूवी की तलाश में हैं, तो सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।