1. Home
  2. Auto

इस बजट 7 सीटर में लग्जरी का मजा, एसयूवी को टक्कर देने आई कार

इस बजट 7 सीटर में लग्जरी का मजा, एसयूवी को टक्कर देने आई कार
नई मारुति XL7 में 1.5 लीटर का K15 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होता है। यह इंजन 6600 आरपीएम पर 104 बीएचपी का पावर और 4400 आरपीएम पर 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Maruti 7 Seater : मारुति सुज़ुकी भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च करने वाली है। आने वाले समय में हमें इसके कई एसयूवी और एमपीवी देखने को मिलेंगे।

फिलहाल कंपनी में Maruti Jimny और Fronx को भारतीय बाजार में लांच कर दिया और आने वाले समय में हमें इसकी तरफ से आने वाली नई XL6 और XL7 जैसी प्रीमियम 7 सीटर भी देखने को मिलेगी।

मारुति सुजुकी xl7 का इंतजार सभी को है क्योंकि इसमें कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। हाल ही में इंडोनेशिया में हुए एक प्राइवेट इवेंट में इस कार लांच भी किया गया था।

फिलहाल कंपनी ने भारत में इसे लॉन्च करने की कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन इसे यहां लाया जरूर जाएगा।नई मारुति XL7 का डिजाइन बहुत हद तक XL6 जैसा ही होने वाला है। इसमें पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।

इसके फ्रंट के ग्रिल को ब्लैक रखा जाएगा और यह देखने में बिल्कुल XL6 ऐसा होने वाला है। इसमें ड्यूल स्पोक 16 इंच एलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं। इसे कंपनी ड्यूल कलर स्कीम में लाएगी।

इसके अलावा इसमें इसमें रूफिंग मिरर और ब्लैक पिलर्स दिए जाएंगे। इसके हेडलाइट बहुत ही शार्प होने वाला है और इसमें डेटाइम एलईडी लर्निंग लाइट्स दिए जाएंगे।

Maruti XL7 का इंजन

नई मारुति XL7 में 1.5 लीटर का K15 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होता है। यह इंजन 6600 आरपीएम पर 104 बीएचपी का पावर और 4400 आरपीएम पर 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड एटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलने वाला है।

इसके अलावा इसमें आपको पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, रिवर्स कैमरा, वेंटिलेटेड कप होल्डर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, हिल हॉल कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें एंड्राइड ऑटोप्ले और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलेगा।

इसके डैशबोर्ड को फाइबर टच दिया जा रहा है। यह एमपीवी आपको 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी और इसकी कीमत 12 लाख रुपए शोरूम से शुरू हो सकती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।