1. Home
  2. Auto

काफी तेजी से बढ़ रही Hero की स्टाइलिश बाइक Xtreme 200S की डिमांड, सिर्फ इसी में मिलता है ये ख़ास फीचर

काफी तेजी से बढ़ रही Hero की स्टाइलिश बाइक Xtreme 200S की डिमांड, सिर्फ इसी में मिलता है ये ख़ास फीचर
Hero Xtreme 200S 4V स्पोर्टी लुक वाली कंपनी की एक बेहतरीन बाइक है। इस बाइक में ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। 

Hero Xtreme 200S 4V : इन दिनों देश के टू व्हीलर मार्केट में एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी हैं। अब हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की ही बात करें तो कंपनी ने अपनी बाइक हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी (Hero Xtreme 200S 4V) के अपडेटेड वर्जन को अभी कुछ समय पहले ही देश के मार्केट में पेश किया है।

आपको बता दें कि ये बाइक बेहतर तकनीक पर आधारित इंजन के साथ आती है। जो इसे तेज रफ्तार से चलने में सक्षम बनाती है। इस बाइक में बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।

कंपनी की यह स्पोर्ट्स बाइक भारतीय टू व्हीलर मार्केट में 1.41 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप इसके बारे में डिटेल से जान सकते हैं।

Hero Xtreme 200S 4V का दमदार इंजन और पावरट्रेन

Hero Xtreme 200S 4V स्पोर्टी लुक वाली कंपनी की एक बेहतरीन बाइक है। इस बाइक में ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जो 18.9 bhp की अधिकतम पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिल जाता है। हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी (Hero Xtreme 200S 4V) बाइक में कंपनी ने बेहतर सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और 7 स्टेप एडजस्टेबल यूनिट दिया है।

इससे आपको इस बाइक में काफी आरामदायक राइड मिल जाता है। वहीं इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है। जो सिंगल चैनल एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।

इस बाइक में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं। इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइट्स जैसे कई अन्य फीचर्स मिल जाते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।