1. Home
  2. Auto

Honda Shine मात्र ₹27,632 में! जानें डिटेल्स और जबरदस्त कंडीशन के साथ नया सफर शुरू करें

 Honda Shine मात्र ₹27,632 में! जानें डिटेल्स और जबरदस्त कंडीशन के साथ नया सफर शुरू करें
2010 Honda Shine में 123.94 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 10.74 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

Honda Shine एक बेहद ही पॉपुलर बाइक है इस बाइक को इंडिया में सबसे ज्यादा पसदं किया जाता है , जी हाँ दोस्तों अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है लेकिन बजट की कमी होने की वजह से ले नहीं पा रहे है तो दोस्तों अब आप सस्ते में इस बाइक को ले सकते है। जी हाँ आइये जानते है इस बाइक के बारे में और कैसे ले ये भी जानते है

दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज 

2010 Honda Shine में 123.94 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 10.74 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

यह इंजन दमदार होने के साथ ही साथ फ़्यूल एफिशिएंट भी है और करीब 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. शहर के रोज़मर्रा के इस्तेमाल और occasional लंबी सवारी के लिए ये इंजन quite अच्छा साबित होता है.

ज़बरदस्त माइलेज

2010 Honda Shine की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है. कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 62 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो ईंधन की बचत करे, तो 2010 Honda Shine एक बढ़िया विकल्प है.

आरामदायक राइड

2010 Honda Shine की सीट आरामदायक है और इसका सस्पेंशन भी काफी अच्छा है. जिससे लंबी दूरी का सफर भी थकाऊ नहीं लगता.

कम मेंटेनेंस

Honda की बाइक कम मेंटेनेंस के लिए जानी जाती हैं और 2010 Shine भी कोई अपवाद नहीं है. इसका इंजन काफी टिकाऊ है और इसकी सर्विसिंग भी बहुत महंगी नहीं है.

कीमत

अब बात करते है कीमत की , इस बाइक कीमत इंडिया में 80 हजार के आस पास है , लेकिन अगर आप नया बाइक ले नहीं सकते है तो ऑनलाइन मार्केट में सस्ते में बाइक मिल जाता है.

हम बात कर रहे है OLX वेबसाइट की यहाँ पर Honda Shine लिस्ट है और मात्र 27,632 में बेचा जा रहा है , बाइक 2010 की मॉडल है , बाइक अभी तक सिर्फ 43,653 KM तक चली है , अगर आप खरीदने की सोच रहे है तो OLX में जाके ले सकते है


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।