1. Home
  2. Auto

10,000 रुपये में मिल रही Honda Shine, इससे सस्ता कही नहीं मिलेगा

10,000 रुपये में मिल रही Honda Shine, इससे सस्ता कही नहीं मिलेगा
Bikes4Sale वेबसाइट से होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2008 मॉडल को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहाँ पर इस बाइक की बिक्री 15,000 रुपये में हो रही है। 

कम्युटर बाइक सेगमेंट में होंडा शाइन (Honda Shine) की लोकप्रियता काफी है। इस बाइक को अपने आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए लोग पसंद करते हैं। इसमें पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो ज्यादा पावर और टॉर्क बनाता है।

इस बाइक में कंपनी आधुनिक फीचर्स के साथ ही ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराती है। कंपनी ने मार्केट में इसे 85 से 90 हजार रूपये की कीमत पर पेश किया है। लेकिन ऑनलाइन इसकी बिक्री इससे काफी कम कीमत पर हो रही है।

इसके पुराने मॉडल पर Bikes4Sale वेबसाइट बहुत ही आकर्षक ऑफर दे रही है। Bikes4Sale वेबसाइट से होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2008 मॉडल को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहाँ पर इस बाइक की बिक्री 10,000 रुपये में हो रही है।

इसका कंडीशन बेहतर है और इसे काफी कम चलाया गया है। Bikes4Sale वेबसाइट से होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2008 मॉडल को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहाँ पर इस बाइक की बिक्री 15,000 रुपये में हो रही है। इ

सका कंडीशन बेहतर है और इसे काफी कम चलाया गया है। Bikes4Sale वेबसाइट से होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2013 मॉडल को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहाँ पर इस बाइक की बिक्री 28,000 रुपये में हो रही है।

इसका कंडीशन बेहतर है और इसे काफी कम चलाया गया है। Bikes4Sale वेबसाइट से होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2015 मॉडल को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहाँ पर इस बाइक की बिक्री 35,000 रुपये में हो रही है।

इसका कंडीशन बेहतर है और इसे काफी कम चलाया गया है। Bikes4Sale वेबसाइट से होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2018 मॉडल को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यहाँ पर इस बाइक की बिक्री 38,000 रुपये में हो रही है। इसका कंडीशन बेहतर है और इसे काफी कम चलाया गया।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।