हुंडई लाया हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार, 1 घंटे में तय करेगी 260Km का सफर

हुंडई मोटर ने अपनी हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। ये उसकी पॉपुलर और लग्जरी आयोनिक 5 (IONIQ 5) क्रॉसओवर SUV का N स्पोर्ट्स वैरिएंट है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने बताया कि IONIQ 5 N को मार्च 2024 तक डीलर्स के पास पहुंचाया जाएगा।
इतना ही नहीं, फ्यूचर में कंपनी कई सारे इलेक्ट्रिक N मॉडल भी लेकर आएगी। शुक्रवार को लॉस एंजिल्स ऑटो शो के उद्घाटन से पहले कंपनी ने इस ईवी को पेश कर दिया।
641 हॉर्स पावर जनरेट करेगी
N ब्रांड कंपनी का हाई परफॉर्मेंस वाला ब्रांड है, जो मर्सिडीज के लिए AMG और BMW के लिए M लाइनअप के समान है। IONIQ का N वैरिएंट में 641 हॉर्स पावर का प्रोड्यूस करने वाली डुअल मोटरों द्वारा ऑपरेट होगी, जो स्टैंडर्ड आउटगोइंग मॉडल के सबसे शक्तिशाली वैरिएंट के आउटपुट को लगभग दोगुना कर देगा।
260.7Km/h की टॉप स्पीड
हुंडई को उम्मीद है कि IONIQ 5 N 162 मील प्रति घंटे (260.7 किमी प्रति घंटे) की टॉप स्पीड तक जा सकती है, लेकिन प्रस्तावित रेंज पर कोई अनुमान नहीं बताया गया है।
बता दें कि 1967 में स्थापित कंपनी ने दुनिया भर में मजबूत इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को भुनाने के लिए 2021 में अपने इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित IONIQ 5 मिडसाइज क्रॉसओवर को लॉन्च किया था।
कई कंपनियों को मिलेगा कॉम्पटीशन
ऑडी, पोर्शे और टेस्ला जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स स्पोर्टी डिजाइन और कम्पोनेंट के साथ पारंपरिक रूप से कुशल ईवी को फिर से डिजाइन करने की कोशिश कर रहे हैं, जो आमतौर पर हाई परफॉर्मेंस वाले कॉम्बूशन व्हीकल की ओर आकर्षित होते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।