1. Home
  2. Auto

Kawasaki जल्द लॉन्च करेगी सस्ती Ninja Bike, जानिये क्या होगी कीमत

Kawasaki जल्द लॉन्च करेगी सस्ती Ninja Bike, जानिये क्या होगी कीमत
ZX-4R को पावर देने के लिए इसमें 399cc की चार-सिलेंडर मोटर है, जो 14,500rpm पर 75bhp की पावर और 13,000rpm पर 39nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। 

कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) भारतीय बाजार में ZX-4R लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ZX-4R भारत में ब्रांड की सबसे किफायती चार-सिलेंडर मोटरसाइकिल होगी और यह 11 सितंबर को लॉन्च होगी।

इसके अलावा ऐसी उम्मीद है कि कावासाकी ZX-4R को केवल एक ट्रिम में बेचेगी, जो कि बेस वर्जन होगा। इसलिए, SE और R वैरिएंट के भारतीय बाजार में आने की उम्मीद नहीं है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

399cc का 4-सिलेंडर मोटर

ZX-4R को पावर देने के लिए इसमें 399cc की चार-सिलेंडर मोटर है, जो 14,500rpm पर 75bhp की पावर और 13,000rpm पर 39nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर मिलता है। रैम एयर इनटेक के साथ पावर आउटपुट 78bhp तक बढ़ जाता है।

कावासाकी ZX-4R में चार राइडिंग मोड

कावासाकी ZX-4R में चार राइडिंग मोड स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर (कस्टमाइजेबल) मिलते हैं, जिसे 4.3-इंच TFT स्क्रीन का उपयोग करके कंट्रोल किया जा सकता है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अपडेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।

कावासाकी एक ट्रेलिस फ्रेम का यूज करती

कावासाकी एक ट्रेलिस फ्रेम का यूज करती है, जिसमें फ्रंट 37mm अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन मिलता है। रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जिसे प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी मिलती है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें 4-पिस्टन डुअल-पिस्टन कैलिपर्स और 290mm डिस्क ब्रेक द्वारा निभाई जाती है, जबकि रियर की तरफ सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 220mm डिस्क है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।