1. Home
  2. Auto

Maruti Ertiga CNG: कम खर्च में ज्यादा माइलेज, जानिए इस किफायती MPV के बारे में

Maruti Ertiga CNG: कम खर्च में ज्यादा माइलेज, जानिए इस किफायती MPV के बारे में
यहां हम बात कर रहे हैं किआ कैरेंस और टोयोटा रुमियन एमपीवी की, जिनकी जून 2024 में क्रमश: 5,154 यूनिट और 1,566 यूनिट ही बिकीं।

Maruti Ertiga : जब भी 7-सीटर कारों का जिक्र होता है, तो सबसे पहले दिमाग में मारुति अर्टिगा का नाम आता है। अर्टिगा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है। वैसे तो इसके मुकाबले में कई कारें लॉन्च हुईं, लेकिन कोई भी कार अर्टिगा जितनी सफल नहीं हो सकी।

पिछले महीने की बिक्री की बात करें तो अर्टिगा की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 89% की बढ़ोतरी हुई है और इसकी कुल बिक्री 15,209 यूनिट रही है। वहीं, इस सेगमेंट की दो बजट 7-सीटर कारों की बिक्री अर्टिगा से काफी कम रही।

यहां हम बात कर रहे हैं किआ कैरेंस और टोयोटा रुमियन एमपीवी की, जिनकी जून 2024 में क्रमश: 5,154 यूनिट और 1,566 यूनिट ही बिकीं। कम बिक्री के आंकड़ों की वजह से दोनों कारें पिछले महीने भारत में बिकने वाली टॉप-25 कारों की लिस्ट से बाहर हो गईं।

मारुति अर्टिगा में क्या है खास?

कंपनी अर्टिगा को बजट एमपीवी सेगमेंट में पेश करती है। इसे चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जा रहा है। इसके ZXi और VXi+ ट्रिम CNG के साथ भी उपलब्ध हैं।

दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है। अर्टिगा की सबसे खास बात इसकी माइलेज है। यह कार एक लीटर पेट्रोल में 20.3 किलोमीटर और एक किलोग्राम CNG में 26.11 किलोमीटर का प्रमाणित माइलेज देती है।

इंजन और गियरबॉक्स

मारुति अर्टिगा में 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की अधिकतम पावर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।

इसका CNG वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है। CNG मोड में यह कार 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

डिज़ाइन शानदार है

लुक और डिज़ाइन के मामले में एर्टिगा किसी से कम नहीं है। जब आप इसे चलाते हैं तो आपको एक बड़ी एसयूवी जैसा एहसास होता है। साथ ही, यह सड़क पर अच्छी रोड प्रेजेंस भी देती है। एर्टिगा में क्रोम ट्रीटमेंट वाली बड़ी ग्रिल और आगे की तरफ़ चौड़ा बंपर है।

इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फ़ॉग लैंप और ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट भी हैं। इसका इंटीरियर काफ़ी जगहदार है और बैठते ही आपको लगेगा कि आप किसी बड़ी कार में हैं। नई जनरेशन की मारुति एर्टिगा ने 3-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग भी हासिल की है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img