अब इन दो सेडान को खरीदना हुआ बेहद आसान, मिलेंगे दमदार फीचर्स

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सेडान सेगमेंट के कारों की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई वरना, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसी कार खूब पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है।
दरअसल, बहुत जल्द भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर होंडा तक मार्केट में नई कार लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की ऑल टाइम बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है।
इसके अलावा, होंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Maruti Dzire
बता दें कि बीते कुछ महीनों से लगातार मारुति सुजुकी डिजायर देश की टॉप सेलिंग सेडान रही है। बीते महीने भी मारुति सुजुकी डिजायर ने इस सेगमेंट में टॉप पोजीशन हासिल किया। अब कंपनी आने वाले महीनों में मारुति सुजुकी डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है।
अपकमिंग मारुति सुजुकी डिजायर में फीचर्स के तौर पर डुअल-टोन डैशबोर्ड, फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम, होरिजेंटल एसी वेंट्स, वेंटिलेटेड सीट्स, ADAS टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
वहीं, पावरट्रेन के तौर पर मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर को अपकमिंग फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है।
Honda Amaze
होंडा अमेज कंपनी की टॉप सेलिंग कारों में शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट से दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग अपडेटेड होंडा अमेज को कंपनी इसी साल दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है। अपडेटेड होंडा अमेज के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया जाएगा।
कार के केबिन में बड़ी टचस्क्रीन मिलने की भी संभावना है। होंडा अमेज का मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होगा।
हालांकि, पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। अपडेटेड होंडा अमेज में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन जारी रहेगा जो 90bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।