स्कॉर्पियो का दबदबा कायम: SUV सेगमेंट में 51% मार्केट शेयर के साथ राज कर रही
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा XUV 700, एमजी हेक्टर और टाटा सफारी जैसी एसयूवी का बोलबाला रहा है।
अगर बीते महीने यानी जून, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो एक बार फिर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ने टॉप पोजीशन हासिल किया।
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 42.31 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 12,360 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जून, 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कुल 8,648 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
बता दें कि इस सेगमेंट में अकेले महिंद्रा स्कॉर्पियो का मार्केट शेयर बढ़कर 51.31 पर्सेंट हो गया। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।
पांचवें नंबर पर रही टाटा हैरियर
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा XUV 700 रही। महिंद्रा XUV 700 ने इस दौरान 9.96 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,928 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमजी हेक्टर रही।
एमजी हेक्टर ने इस दौरान 21.06 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,713 यूनिट एसयूवी की बिक्री की इसके अलावा बिक्री की। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा सफारी रही। टाटा सफारी ने इस दौरान 16.18 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,394 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा हैरियर रही। टाटा हैरियर ने इस दौरान 33.97 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,347 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
C5 एयरक्रॉस को नहीं मिले एक भी ग्राहक
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई अल्काजार रही। हुंडई अल्काजार ने इस दौरान 58.38 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 882 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर इस लिस्ट में जीप कंपास रही।
जीप कंपास ने 2.37 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 216 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई टक्सन रही। हुंडई टक्सन ने 56.65 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 114 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर फॉक्सवैगन टिगुआन रही। फॉक्सवैगन टिगुआन ने इस दौरान 36.09 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 85 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस को इस दौरान एक भी ग्राहक नहीं मिले।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।