Tata New EV 2025: टाटा 2025 में लॉन्च होने वाले नए ईवी और अपडेटेड मॉडल की तैयारी में
![Tata New EV 2025: टाटा 2025 में लॉन्च होने वाले नए ईवी और अपडेटेड मॉडल की तैयारी में](https://haryananewspost.com/static/c1e/client/99834/uploaded/dde4dfcc7ef06ba01944c7e5831892f1.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
Tata New EV 2025 Launch Plans: आने वाला नया साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए खास होने वाला है। जी हां, नए साल में जहां साल शुरू होते ही AUTO EXPO 2025 शुरू हो जाएगा, वहीं कई बड़ी कार कंपनियां इस दौरान अपनी मोस्ट अवेटेड कारें पेश करेंगी। इस रेस में स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी किसी से पीछे नहीं है।
टाटा मोटर्स 2025 की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टाटा मोटर्स जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दो बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी हैरियर ईवी और सिएरा ईवी पेश करने जा रही है। ये इलेक्ट्रिक कारें अगले साल बिक्री के लिए भी उपलब्ध होंगी।
इतना ही नहीं, टाटा मोटर्स 2025 की पहली तिमाही में अपडेटेड टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान और टियागो हैचबैक भी लॉन्च कर सकती है। आइए यहां जानते हैं टाटा मोटर्स द्वारा साल 2025 में लॉन्च की जाने वाली कारों की डिटेल।
टाटा हैरियर ईवी
Tata Harrier EV एक बार फुल चार्ज होने पर 500 से 550 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इसके अलावा हैरियर ईवी में बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग फीचर भी होगा। इसमें वायरलेस चार्जर और 12.3 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हो सकते हैं।
इतना ही नहीं, टाटा की आने वाली इलेक्ट्रिक हैरियर में मौजूदा मॉडल की तरह बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हो सकते हैं। इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 20 से 23 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
टाटा सिएरा ईवी
Tata Sierra EV का कॉन्सेप्ट मॉडल दिल्ली में आयोजित 2020 ऑटो एक्सपो में पहले ही पेश किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिल्कुल नई सिएरा ईवी 2025 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Tata Sierra EV की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं, इसमें बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किमी तक की रेंज दे सकता है।
टाटा टिगोर और टियागो फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टियागो और कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर को साल 2025 में अपडेट कर सकती है। टाटा की ये दोनों कारें पहले से ही भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में इसके अपडेट से इसकी लोकप्रियता और बढ़ने की उम्मीद है.
Mahindra Thar Ev: ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार ईवी आधुनिक फीचर्स और ADAS के साथ, जानें कीमत
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।