मार्केट में आते ही टॉप-3 मॉडल में शामिल हुई ये SUV, डिमांड इतनी की 8 महीने बाद हो रही डिलीवरी

हुंडई के लिए क्रेटा आज भी सबसे ज्यादा पसंद और बिकने वाली कार है। इसके बाद वेन्यू और फिर दूसरे मॉडल का नंबर आता है। हालांकि, जब से कंपनी की न्यू माइक्रो SUV एक्सटर मार्केट में आई है, ये कंपनी की टॉप-3 मॉडल में शामिल हो चुकी है।
एक्सटर की डिमांड के सामने कंपनी के दूसरे जैसे ऑरा, वरना, i10 निओस, i20 पीछे छूट चुके हैं। एक्सटर कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसी वजह से इसकी सेल्स बूस्ट हो रही है। हालांकि, इसी डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा हो गया है।
यदि आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसके डिलीवरी टाइम को जरूर जान लेना चाहिए। एक्सटर को EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट के 5 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
CNG वैरिएंट S और SX ट्रिम्स के साथ आता है। इसमें डैश कैम भी मिलता है। जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार मिल रहा है। साथ ही, इसके बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग की सेफ्टी मिल रही है।
1. हुंडई Exter EX (एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT
- 6 एयरबैग्स
- ABS के साथ EBD
- सेंट्रल लॉकिंग
- कीलेस एंट्री
- 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए
- सीट बेल्ट रिमायंडर
- LED टेल लैम्प
- बॉडी कलर्स बंपर्स
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ
- मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेजफ्रंट पावर विंडो
- एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट
- मैनुअल AC
- ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट
- रियर पार्किंग सेंसर
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल)
- हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल)
- व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल)
2. हुंडई एक्सटर S (एक्स-शोरूम कीमत 7.27 से 8.24 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT
- EX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- 8-इंच की टचस्क्रीन
- एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले
- वॉयस रिकग्निशन
- फोर स्पीकर्स
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
- रियर AC वेंट
- रियर पावर विंडोज
- इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स
- USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट)
- रियर पार्सल ट्रे
- डे/नाइट IRVM
- 14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर
- इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल)
3. हुंडई एक्सटर SX (एक्स-शोरूम कीमत 8.00 से 8.97 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT, 1.2 CNG MT
- S वैरिएंट के आगे के फीचर्स
- रियर पार्किंग कैमरा
- रियर डिफॉगर
- आइसोफिक्स माउंट्स
- प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
- 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स
- शार्क फिन एंटीना
- सनरूफ
- पैडल शिफ्टर (AMT केवल)
- क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल)
4. हुंडई एक्सटर SX (O) (एक्स-शोरूम कीमत 8.64 से 9.32 लाख रुपए)
इंजन- 1.2 पेट्रोल MT/AMT
- SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
- ऑटोमैटिक हेडलैम्पस
- फुटवॉल लाइटिंग
- स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री
- कीलेस गो
- वायरलेस चार्जर
- 15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील
- लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
- लेदर-वार्प्ड गियर लीवर
- कूल्ड ग्लोव बॉक्स
- रियर वाइपर और वॉशर
- लगेज लैम्प
5. हुंडई एक्सटर SX (O) Connect (Rs 9.32 lakh-10.00 lakh)
Engine - 1.2-petrol MT/ AMT
- SX वैरिएंट के आगे के फीचर्स
- डैशकैम
- फ्रंट और रियर मडगार्ड
- 8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक
- एंबियंट साउंड ऑफ नेचर
- होम कार लिंक विद एलेक्सा
- OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।