Top 7 Seater SUVs: ग्रैंड विटारा, फॉर्च्यूनर हाइब्रिड हैं भारत में की मनपसंद 7 सीटर एसयूवी
Top 7 Seater SUVs in India Grand Vitara Fortuner Hybrid: साल 2024 जल्द ही खत्म होने वाला है. इसके साथ ही 2025 में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के दावे पेश किए जाने लगे हैं. इसी क्रम में हम आपके लिए अगले साल भारतीय बाजार में एंट्री के लिए तैयार नई 7-सीटर एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें ग्रैंड विटारा 7-सीटर से लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड तक शामिल है।
7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति की ग्रैंड विटारा को हाइब्रिड इंजन के साथ खरीदा जा रहा है और इसका ग्राहक आधार अच्छा है। इस नंबर प्लेट का फायदा उठाते हुए कंपनी मौजूदा 5-सीटर वर्जन के आधार पर 7-सीटर मॉडल पेश करेगी। इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।
आपको बता दें कि एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ इसे पहले से ज्यादा जगहदार बनाया जाएगा। हालाँकि, मैकेनिकली यह मौजूदा ग्रैंड विटारा जैसा ही रहने वाला है। वर्तमान में बेची जा रही ग्रैंड विटारा में हल्के और मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प हैं। यह साल 2025 की दूसरी छमाही में प्रवेश कर सकता है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर
नई 7-सीटर ग्रैंड विटारा की तर्ज पर, अर्बन क्रूजर को भी इसके डेरिवेटिव के रूप में पेश किए जाने की संभावना है। फीचर्स और मैकेनिक्स के मामले में दोनों गाड़ियां एक जैसी होंगी। हालांकि, रीब्रांडिंग के लिए इसके एक्सटीरियर में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। 7-सीटर ग्रैंड विटारा आने के कुछ दिनों बाद इसे भी बाजार में देखा जा सकता है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड
आखिरी नंबर पर टोयोटा की लोकप्रिय एसयूवी GOAT मानी जाती है। टोयोटा जल्द ही अपनी फॉर्च्यूनर को हाइब्रिड इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी। फॉर्च्यूनर हाइब्रिड, जो पहले से ही विदेशी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, 2.8-लीटर डीजल इंजन और 48-वोल्ट बैटरी पैक के साथ आती है। यह कम उत्सर्जन के साथ अधिक ईंधन कुशल बन जाएगा।
महिंद्रा XEV 7E
हमने लिस्ट में तीसरे नंबर पर XEV 7E को शामिल किया है। आईसी इंजन के साथ आने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 700 पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के समर्पित आईएनजीएलओ स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। इसमें हाल ही में लॉन्च हुए XEV 9e वाले कई कंपोनेंट्स मिल सकते हैं। हालाँकि, रेंज और मोटर जैसी अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।