1. Home
  2. Bollywood

आ गया New Bhojpuri Holi Song अक्षरा सिंह ने होली पर बोला Jogira Sa Ra Ra, देखें वीडियो

आ गया New Bhojpuri Holi Song अक्षरा सिंह ने होली पर बोला Jogira Sa Ra Ra, देखें वीडियो
Akshara Singh New Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी गाना अक्षरा सिंह और विशाल आदित्य सिंह का नया होली गाना "जोगीरा सा रा रा" जरूर देखें। 

Akshara Singh New Bhojpuri Holi Song Jogira Sa Ra Ra: 'जोगीरा सा रा रा' होली के मौके पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। अक्षरा सिंह और विशाल आदित्य सिंह की केमिस्ट्री, जबरदस्त डांस और मस्ती से भरपूर यह गाना फैन्स के लिए बेहतरीन तोहफा है. अगर आप भी होली की मस्ती में डूबना चाहते हैं तो इस गाने को जरूर देखें और मजा लें। 

आ गया New Bhojpuri Holi Song

एक बार फिर होली के खास मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मचाने के लिए अक्षरा सिंह ने अपना नया गाना 'जोगीरा सा रा रा' रिलीज कर दिया है। रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड करेगा. इसे भोजपुरी सॉन्ग लवर्स काफी पसंद करते हैं.

New Bhojpuri Holi Song: गाने में अक्षरा सिंह ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से सभी को दीवाना बना दिया है. वहीं उनके साथ नजर आ रहे मशहूर टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने भी अपने बेहतरीन एक्सप्रेशंस और डांस से लोगों का दिल जीत लिया है. इस गाने में दोनों की जोड़ी आकर्षक लग रही है, जो दर्शकों को पसंद आ रही है.

'जोगीरा सा रा रा' गाने में अक्षरा सिंह ने फीमेल आवाज दी है, जबकि सुदाम सिंह ने मेल आवाज दी है। गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और लक्ष्मीकांत एल.के. संगीत प्रदान करता है. यह गाना पूरी तरह से होली के रंग, मस्ती और उत्साह को समर्पित है, जो श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देता है.

अक्षरा सिंह ने होली पर बोला Jogira Sa Ra Ra

गाने के निर्देशन की कमान मोहित यादव ने संभाली है. इसके अलावा उन्होंने गाने में बेहतरीन डांस मूव्स भी सिखाए हैं. इस वीडियो में होली की मस्ती, रंग और उत्साह को बखूबी दिखाया गया है, जिसे देखकर हर कोई खुद को नाचने से नहीं रोक पाता.

New Bhojpuri Holi Song: गाना रिलीज होने के बाद अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर फैन्स से इसे खूब प्यार देने की अपील की है. उन्होंने लिखा, “एक बिहारी सब पर भारी! जब सारे बिहारी साथ हों तो धमाल मचा देते हैं।” उनके पोस्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है और फैन्स कमेंट सेक्शन में गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

गौरतलब है कि यह पहली बार है कि विशाल आदित्य सिंह किसी भोजपुरी गाने में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इसका क्रेज अब देशभर में देखने को मिल रहा है. अक्षरा सिंह के साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा और उन्हें खुशी है कि दर्शकों को यह गाना पसंद आया.

Bhojpuri Song Saman Chunmuniya: वीडियो में देखें आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांस, मच रहा है बवाल!


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img