1. Home
  2. Bollywood

Nirahua से जबरन रोमांस करती दिखीं Akshara Singh, बंद कैमरे में खूब किया वो काम

Nirahua से जबरन रोमांस करती दिखीं Akshara Singh, बंद कैमरे में खूब किया वो काम
Akshara Singh bhojpuri song : भोजपुरी गाना ‘छत्तियों से छतिया’ (‘Chhatiya Se Chhatiya’) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।गाने को देखकर ही आपको समझ आ जायेगा कि यह बहुत ही पुराना सॉन्ग है, क्योंकि, तब से अब में अक्षरा और निरहुआ के लुक्स में काफी बदलाव देखने को मिला है।

Akshara Singh romance video : भोजपुरी इंडस्टी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती है।

अक्षरा सिंह को आज कौन नहीं जानता है? अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह को 6 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। अक्षरा सिंह भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं।

Nirahua से जबरन रोमांस करती दिखीं Akshara Singh

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आये दिन अपने लुक्स और रील वीडियोज की वजह से खबरों में बनी रहती हैं।

अक्षरा के इंस्टाग्राम पर आपको एक से बढ़कर एक हॉट तस्वीरें देखने को मिल जाएगी। इसी बीच भोजपुरी के सुपरस्टार कहलाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ

निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh Song) का एक पुराना गाना यूट्यूब पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।

बिंदास ठुमकों से Gori Nagori ने उड़ाया ऐसा गर्दा कि खूब हुई पैसों की बारिश

Muskan Baby ने स्टेज पर लगाए धमाकेदार ठुमके, मर्दों को दिखाया अपना वो अंग

भोजपुरी गाना ‘छत्तियों से छतिया’ (‘Chhatiya Se Chhatiya’) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

गाने को देखकर ही आपको समझ आ जायेगा कि यह बहुत ही पुराना सॉन्ग है, क्योंकि, तब से अब में अक्षरा और निरहुआ के लुक्स में काफी बदलाव देखने को मिला है।

गाने में अक्षरा सिंह एक्टर निरहुआ को परेशान और तंग करती हुईं नजर आ रही हैं। गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह रोमांस के लिए निरहुआ को जमीन पर लेटा देती हैं और फिर जबरन प्यार करने लग जाती हैं।

अक्षरा सिंह को छोटी सी ड्रेस में देख पहले तो निरहुआ के होश उड़ जाते हैं।

Akshara Singh बंद कैमरे में खूब किया वो काम

गाने में जैसा कि देखा जा सकता है, निरहुआ एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से अपनी जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं।गाने में अक्षरा सिंह और निरहुआ की हॉट केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों ने स्क्रीन पर हॉट डांस से आग लगा दी है।

खास बात यह है कि इस गाने को भोजपुरी के दबंग स्टार कहलाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) ने Indu Sonali के साथ मिलकर आवाज दी है।

जबकि गाने के बोल Pyare Lal Yadav ने लिखें हैं और म्यूजिक Vijay Laxmi ने दिया है। गाने को Bhojpuri Hit Songs नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Amrapali को Nirahua ने पहले सिखाया गाय का दूध निकालना, फिर किया रोमांस

Pawan Singh ने Akshara Singh की चमक देख खोया अपना आपा, और कर बैठे ये काण्ड


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img