1. Home
  2. Bollywood

Abhishek Bachchan ने बॉलीवुड छोड़ने का बनाया था मन, Amitabh Bachchan ने थाम लिया हाथ

Abhishek Bachchan ने बॉलीवुड छोड़ने का बनाया था मन, Amitabh Bachchan ने थाम लिया हाथ
Amitabh Bachchan news: अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड छोड़ने का मन बनाया था, लेकिन अमिताभ बच्चन ने हौसला बढ़ाया। 'बी हैप्पी' स्टार ने इंटरव्यू में बताया कि करियर की शुरुआत में स्ट्रगल से निराश थे। पिता की सलाह- "लड़ते रहो"- ने उन्हें रोका। अभिषेक की ये कहानी प्रेरणादायक है।

 Amitabh Bachchan joins hands with Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'बी हैप्पी' (Be Happy) को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब अभिषेक ने बॉलीवुड से अलविदा कहने का फैसला कर लिया था?

Abhishek Bchchan ने बॉलीवुड छोड़ने का बनाया था मन

जी हां, अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा कि वह हिम्मत हारने लगे थे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे महान अभिनेता के बेटे होने के बावजूद अभिषेक को वह शोहरत और कामयाबी नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

हाल ही में नयदीप रक्षित (Nayandeep Rakshit) के साथ एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा, "मैंने बॉलीवुड छोड़ने का पूरा मन बना लिया था। करियर की शुरुआत में मुझे लगने लगा था कि मेरी मेहनत रंग नहीं ला रही। मैं जो सपने लेकर इस इंडस्ट्री में आया था, वे पूरे नहीं हो रहे थे। मैं पूरी तरह टूट चुका था।" अभिषेक ने आगे बताया कि एक रात वह अपने पिता अमिताभ बच्चन के पास गए और बोले, "पापा, मुझे लगता है मैंने गलत रास्ता चुन लिया। मेरी हर कोशिश नाकाम हो रही है। शायद ये दुनिया मुझे बता रही है कि ये मेरे लिए नहीं बना।"

Amitabh Bachchan ने थाम लिया हाथ

लेकिन अमिताभ ने अपने बेटे का हौसला नहीं टूटने दिया। अभिषेक ने याद करते हुए कहा, "पापा ने मुझसे कहा- मैं ये बात तुम्हारे पिता के तौर पर नहीं, बल्कि एक अभिनेता के नाते कह रहा हूं। तुम्हारा सफर अभी पूरा नहीं हुआ है। तुम भले ही अभी परफेक्ट नहीं हो, लेकिन हर फिल्म के साथ तुम बेहतर हो रहे हो। बस मेहनत करते रहो, एक दिन तुम अपनी मंजिल तक पहुंच जाओगे।" इतना ही नहीं, जब अभिषेक कमरे से बाहर जा रहे थे, तो अमितabh ने पीछे से आवाज लगाई, "मैंने तुम्हें हार मानने के लिए नहीं तैयार किया है। लड़ते रहो!"

अभिषेक ने इस इंटरव्यू में अपने परिवार और फैंस का भी दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "मेरे अपने और मेरे चाहने वाले हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहते हैं। इनके प्यार और सपोर्ट की वजह से ही मैं आज भी आगे बढ़ रहा हूं।" अभिषेक की ये कहानी हर उस शख्स के लिए प्रेरणा है जो मुश्किलों में हार मानने की सोचता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img