एक बार फिर वायरल हुआ Amrapali और Nirahua का रोमांटिक वीडियो, खुलेआम बाहों में भरकर किया रोमांस
![एक बार फिर वायरल हुआ Amrapali और Nirahua का रोमांटिक वीडियो, खुलेआम बाहों में भरकर किया रोमांस](https://haryananewspost.com/static/c1e/client/99834/uploaded/8074e559106cbae3bb72a883b9660ac8.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Nirahua) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में खलबली मचाई हुई है। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिलता है।
लोग इन्हें हमेशा ही एक साथ देखना चाहते हैं। इस जोड़ी ने भोजपुरी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ (Kalakand Movie) का एक रोमांटिक गाना ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से’ (Najariya Najariya Se Milal Ba Jab Se) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों एक दूजे में खोये हुए नजर आ रहे हैं। इसे Worldwide Records Bhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
निरहुआ और अम्रपाली की जोड़ी को एक साथ देखकर फैंस खूब खुश हो रहे हैं। इस गाने को बेहद ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है। जहां निरहुआ ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में बहुत ही हैंडसम दिख रहे हैं, वहीं ब्लैक साड़ी पहन आम्रपाली कयामत ढा रही है।
गाने के वीडियो में आम्रपाली निरहुआ से कहती है कि ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जबसे, मनवा बेआकुल भईल बा तब से…’ आगे आम्रपाली कहती हैं कि ‘सपने में डूबल बानी, हम नईखे जागल’…. भोजपुरी गाना ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से’ को Sugam singh और Shilpi Raj ने एक साथ मिलकर आवाज दी है, जबकि इसके गीतकार तरूण पांडेय, संगीतकार आर्या शर्मा हैं।
इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राइएंगल देखने को मिला है। फिल्म में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को कभी हंसने पर तो कभी रोने पर मजबूर कर देती है। यह एक पारिवारिक फिल्म होगी।
फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी, सुशील सिंह, संजय पांडे, रीना रानी, संजीव मिश्रा, रचना यादव, अखिलेश शुक्ला, सनी शर्मा, संतोष पहलवान अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।निरहुआ और आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं। दोनों के गाने हमेशा ही इंटरनेट पर वायरल होते हुए देखने को मिल जाते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।