1. Home
  2. Bollywood

बैकलेस ब्लाउज पहन बंद कमरे में Aamrapali ने Nirahua को बहकाया, वीडियो ने मचाई सनसनी

बैकलेस ब्लाउज पहन बंद कमरे में Aamrapali ने Nirahua को बहकाया, वीडियो ने मचाई सनसनी
इस सॉन्ग में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जबरस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसे देख फैंस अगले ही बावले हुए जा रहे हैं। 

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) की जब भी बात होती है, तो मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का जिक्र जरूर होता है। यह बात हर कोई भली भाती जानता है कि आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव असल जिंदगी में एक दूजे के काफी अच्छे दोस्त हैं।

ये दोनों जब भी स्टेज जब आते हैं, तो बवाल मच जाता है। ये जोड़ी जब से एक साथ पर्दे पर नजर आई है, तब से तहलका मचाया हुआ है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखते ही बनती है। इस जोड़ी की तो जितनी भी तारीफ करें उतनी कम है।

इसी बीच दोनों का एक पुराना गाना ‘टेबल पे लेबल मिली’ (Table Pe Lavel Mili) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने के वीडियो में आम्रपाली अपने लटके – झटके से निरहुआ को बंद कमरे में अपनी तरफ से आकर्षित करती हुईं दिखाई दे रही हैं।

इस सॉन्ग में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जबरस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसे देख फैंस अगले ही बावले हुए जा रहे हैं। भोजपुरी गाना ‘टेबल पे लेवल मिली’ सॉन्ग को अभी तक 33,823,819 से अधिक बार देखा जा चुका है।

अब आप व्यूज से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि गाने को कितना ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस गाने को निरहुआ और कल्पना ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखें हैं और म्यूजिक से सजाया है Om Jha ने।निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया गाना उनकी फिल्म ‘NIRAHUA CHALAL SASURAL 2’ का है।

फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे,अवधेश मिश्रा,सुशील सिंह,मनोज टाइगर,अनूप अरोरा,प्रकाश जैस,माया यादव,किरण यादव,शकीला मजीद,सुबोध सेठ,गोपाल राय अहम भूमिका में नजर आये हैं।

इस गाने में आम्रपाली लहंगे में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। बंद कमरे में निरहुआ और आम्रपाली जमकर अपने रोमांस से लोगों के पसीने छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस एक्ट्रेस की हर एक अदा पर फिदा होते हुए नजर आ रहे हैं।

निरहुआ की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म की कहानी भी काफी जबरदस्त है। फिल्म में आम्रपाली के भाई निरहुआ और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी आम्रपाली के बीच गलतफेमि पैदा करने की कोशिश करते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img