1. Home
  2. Bollywood

Bhojpuri Song video: मोनालिसा, आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी गाना 'माथा फेल हो गईल' में हुआ ये कमाल

Bhojpuri Song video: मोनालिसा, आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी गाना 'माथा फेल हो गईल' में हुआ ये कमाल
Bhojpuri Song video Amrapali Dubey: निरहुआ के इस गाने को 'वेव म्यूजिक' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जा सकता है। निरहुआ की फिल्म राजा बाबू सुपरहिट साबित हुई थी.

Bhojpuri Song video Amrapali Dubey & Nirahua Matha Fail Ho Gail: बॉलीवुड और पंजाबी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गानों का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है। आए दिन भोजपुरी गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं. भोजपुरी गाने यूपी-बिहार के साथ-साथ पूरे देश में पसंद किए जाते हैं.

इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और आम्रपाली दुबे का एक गाना यूट्यूब पर अक्सर देखा जा रहा है. इस गाने में दोनों हसीनाएं भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आ रही हैं. मोनालिसा और आम्रपाली के साथ निरहुआ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है.

निरहुआ का भोजपुरी गाना 'माथा फेल हो गईल'

गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि निरहुआ भी इन दोनों के अफेयर से काफी परेशान हैं. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. ये गाना उनकी फिल्म राजा बाबू का है. इस गाने को अब तक 81 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में आप देख सकते हैं कि पहले निरहुआ आम्रपाली के साथ रोमांस करते हैं, इसके बाद वह मोनालिसा के साथ भी रोमांस करते नजर आ सकते हैं.

ऐसे में निरहुआ का दिमाग चकरा जाता है, इसलिए वह गाने में कहते हैं कि उनका दिमाग खराब हो गया है. आपको बता दें कि इस भोजपुरी गाने को कल्पना, आलोक कुमार और खुशबू जैन ने मिलकर आवाज दी है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. फिल्म में दिनेश लाल निरहुआ, आम्रपाली दुबे, दुबेओनालिसा अहम भूमिका में हैं।

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी

निरहुआ के इस गाने को 'वेव म्यूजिक' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जा सकता है। निरहुआ की फिल्म राजा बाबू सुपरहिट साबित हुई थी. आज भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं-

फिल्म में दिखाया गया है कि निरहुआ अपनी मर्जी के खिलाफ जाकर आम्रपाली से शादी करता है। निरहुआ को अपनी पहली पत्नी आम्रपाली से प्यार नहीं है. मुंबई जाने के बाद निरहुआ की मुलाकात मोनालिसा से होती है और उसे उससे प्यार हो जाता है। पहली पत्नी होने के बावजूद निरहुआ ने मोनालिसा से शादी की।

Kajal Raghwani Bhojpuri Song: काजल राघवानी ने भोजपुरी सॉन्ग 'जान गईनी ये हो जान' में दिखाई कमाल की अदा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img