गोरी नागोरी ने मचाया ऐसा बवाल कि बुजुर्गों के उड़े होश, सपना भी हुई फेल
![गोरी नागोरी ने मचाया ऐसा बवाल कि बुजुर्गों के उड़े होश, सपना भी हुई फेल](https://haryananewspost.com/static/c1e/client/99834/uploaded/e429f3d0caf33f73348d425b9d01e2cb.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
हरियाणवी इंडस्ट्री में अब कई क्वीन ऐसी हैं जो लोगों के दिल और दिमाग पर राज करती दिख रही हैं, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ पागल हो रही है। कहने के लिए तो हरियाणवी जगत में एक नहीं बल्कि कई डांसर हैं और सिंगर हैं जो हर किसी का दिल जीत रही हैं।
हम बात कर रहे हैं गोरी नागोरी की, जो हर किसी की दिलकश अदाओं पर दीवानी हो रही हैं।आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो समझो कुछ नहीं देखा। गोरी नागोरी के यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मच रहे हैं जिन्हें देख हर कोई सोचने को मजबूर हो रहा है।
अगर आपने उनके यूट्यब वीडियो नहीं देखे तो समझो कुछ नहीं देखे। इस बीच गोरी नागोरी केा एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिन्हें देख लोगों को हुजूम आपा खोता दिख रहा है।
आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जवान लड़कों की भीड़ उन्हें अपने मोबाइल कैमरे में कैद करती दिक रही है। जैसे ही क्वीन डांस करना शुरू करती हैं, ठीक वैसे ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट शुरू हो जाती है, जहां लोगों का खूब प्यार और दुलार में मिल रहा है।
इस वीडियो में गोरी नागोरी के ऊपर फैंस की भीड़ गदर मचा रही है।गोरी नागोरी नाम रोशन करने में कोई कसर अधूरी नहीं छोड़ी है, जहां उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी सेक्सी अदाओं से हर किसी के ऊपर कहर ढाती जा रही हैं, जहां युवाओं और बुजुर्गों की भीड़ पैसों की बारिश करती दिख रही है।
अगर आपने उनके यूट्यूब वीडियो देख लिए तो सच में सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे।इस वीडियो को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखा जा रहा है। फैंस तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी ने हरियाणवी मंच से भी अलग बिग बॉस के स्टेज पर अपनी छाप छोड़ी है, जहां लोगों का प्यार और दुलार मिलने में कोई कमी नहीं रही है।
आपने उनके यूट्यूब वीडियो देख लिए तो सच में पागल हो जाएंगे।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।