1. Home
  2. Bollywood

Gori Nagori ने स्टेज पर लहराईं अपनी पतली कमर, Sapna Chaudhary का खेल अब खत्म

Gori Nagori ने स्टेज पर लहराईं अपनी पतली कमर, Sapna Chaudhary का खेल अब खत्म
गोरी नागोरी नाची रही हैं, वो काबिले तारीफ है।हरियाणवी की शकीरा से फेमस गोरी नागोरी की एक झलक पाने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते हैं। 

हरियाणा की धाकड़ डांसर गोरी नगोरी (Gori Nagori) हमेशा खबरों में रहती है। जब से गोरी नागोरी बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तब से डांसर की फैन फॉलोविंग और भी अधिक बढ़ गई है। गोरी के चाहने वाले आपको देश के हर कोने में देखने को मिल जायेंगे।

गोरी अपने हॉट डांस से सभी का दिल जीत लेती हैं। गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर आती हैं, तो अपने ठुमकों से इंटरनेट पर आग लगा देती हैं। इस समय गोरी नागोरी का एक और पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है।

इस वीडियो में नागोरी की अदाएं देखने लायक है। वायरल हो रहे वीडियो में गोरी ‘बदली बदली लागे’ गाने पर तहलका मचाती हुईं नजर आ रही हैं। इस गाने पर आपने दपना चौधरी का अब तक खूब डांस देखा होगा।

लेकिन गोरी नागोरी अपनी कातिलाना अदाओं से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती हुईं नजर आ रही हैं। जिस तरह से गोरी नागोरी नाची रही हैं, वो काबिलेतारीफ है।हरियाणवी की शकीरा से फेमस गोरी नागोरी की एक झलक पाने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते हैं।

गोरी अपनी पहली कमर को यूं हिलाती हैं कि देखने वाले आहें भरने को मजबूर हो जाते हैं।कुछ लोग झूमना भी शुरू कर देते हैं। ‘badli badli laage’ सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।जिस पर हजारों लाइक्स और कमेंट भी धड़ाधड़ आ रहे हैं।

इस गाने के वीडियो में गोरी नागोरी ने ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है, जिसमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही है।इस गाने को Sonotek ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

गोरी नागौरी सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं, जिनकी तुलना सपना चौधरी से किया जाने लगा है।

Maha Ashtami पर भेजें दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं और बोलें - मां दुर्गा लाए खुशियां और सुख समृद्धि, महालक्ष्मी करे धन की बौछार

Dhanteras पर लगाएं Whatsapp Status और भेजें Message, कहें Facebook दोस्‍तों को धनतेरस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं

Chhath Puja पर Husband के साथ शेयर करें ये Messages और कहें छठी मइया का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे

Chhath Puja पर Friends और Family को भेजें ये सुंदर Messages, आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

Ahoi Ashtami Instagram Captions : शोहरत, समृद्धि की हो बौछार, ऐसा आये अहोई अष्टमी का त्यौहार

Ahoi Ashtami wishes for child : अहोई-अष्टमी का दिन है कितना खास, इसमें संतान के लिए, होते हैं उपवास

Happy Ahoi Ashtami Wishes : मनाएं इस पर्व को खुशियों से हर आप बार, अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

Ahoi Ashtami whatsapp status : अहोई का ये प्यारा त्यौहार, जीवन में लाये खुशियां अपार, माँ अहोई जी करे, आपके घर सुख की बरसात


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img