Gori Nagori ने अपने सेक्सी डांस से मचाया तहलका, लटके झटको से पूरा गांव किया घायल
राजस्थान के नागौर में पैदा हुईं गोरी नागोरी ने रागिनी कार्यक्रम की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाया है। बचपन से डांस उनका शौक रहा है और अब उनकी यही कला उन्हें पॉपुलैरिटी दे रही है। सपना चौधरी के बाद रागिनी कंपीटिशन और कार्यक्रमों में गोरी दूसरी सबसे पॉपुलर डांसर हैं।
गोरी नागोरी की सबसे बड़ी खासियत है उनकी फुर्ती, वह स्टेज पर बिजली की तरह डांस करती हैं। यूट्यूब पर उनका एक नया डांस वीडियो हाथ लगा है, जिसमें गोरी ने 'सिम्बा' फिल्म के गाने 'आंख मारे' पर जैसे तहलका मचा दिया हो।
गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो को चार साल पहले 'ऑल इन वन' नाम के चैनल ने अपलोड किया है। गोरी इस वीडियो में राजस्थान के चितौड़गढ़ के बोहेड़ा गांव में पहुंची हैं। मौका 'राम-रावण वार्षिक मेले' का है।
स्टेज पर लाल रंग के लहंगे में गोरी पहुंचती हैं और 'आंख मारे' गाने पर गजब फुर्ती से डांस करना शुरू कर देती हैं। उन्हें देखकर एक पल के लिए आप भी पूरी दुनिया भूल जाते हैं।
साल 2018 में रिलीज रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में 'आंख मारे' गाने को रीमेक किया गया है। कुमार सानू की ऑरिजनल आवाज के साथ रीमेक में मीका सिंह और नेहा कक्कड़ की आवाज ने जादू चलाया।
इस गाने पर आपने भले ही इससे पहले कई डांस वीडियोज देखे होंगे, लेकिन गोरी नागोरी का अंदाज देख आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।