Haryanavi Dancer Sunita Baby धांसू डांस, लटके-झटके देख भीड़ हुई बेकाबू
![Haryanavi Dancer Sunita Baby धांसू डांस, लटके-झटके देख भीड़ हुई बेकाबू](https://haryananewspost.com/static/c1e/client/99834/uploaded/36752b47b7386bddc2f85df23679076f.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
इन दिनों हरियाणवी डांसर्स का काफी क्रेज देखने को मिल रहा हैं। इस समय रचना तिवार, कोमल चौधरी जैसी कई डांसर्स सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को फेल करने में लगी हुई हैं। हालांकि, सपना की तरह नाम कमाना इतना आसान नहीं है।
सपना चौधरी को आज के समय देश ही बल्कि विदेश के लोग भी काफी पसंद करते हैं। लेकिन, इस समय सुनीता बेबी के एक हॉट डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हॉट जवानी से बिजलियां गिराई हुईं हैं। सुनीता बेबी के प्रति लोगों की दीवानगी दिनों – दिन बढ़ती ही चली जा रही है।
इनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है जहां भी यह किसी प्रोग्राम के लिए जाती है वहां भीड़ लगनी तय है। वहीं, सुनीता बेबी का एक पुराना डांस वीडियो इस समय यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके अंदर जोश भर जायेंगे।
वैसे सुनिता बेबी एक बेस्ट डांसर होने के साथ-साथ खूबसूरती से भी सभी का दिल आसानी से जीत लेती हैं। जिनकी दीवानगी लोगों के बीच में देखने को भी काफी ज्यादा मिलती है।सुनीता का जब भी कोई स्टेज डांस परफॉर्म करती हैं, तो वहां उनको देखने वालों की लंबी भीड़ जमा हो जाती है।
हरियाणवी गाना ‘काचे काट लें'(Kacche kaat le) पर सुनीता बेबी ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही है।इस गाने के वीडियो में सुनीता ने नीले रंग का टाइट सूट सलवार पहनकर सुनीता वहां मौजूद लोगों को पागल करती हुईं दिख रही हैं।
अगर आप इस डांसर का एनर्जेटिक डांस देखना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को Sonotek Ragni नाम के यूट्यूब चैनल पर जा कर देख सकते हैं जहां सुनीता के इस वीडियो को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ये आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।