1. Home
  2. Bollywood

Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary ने दिखाई अपनी हॉट जवानी, ताऊ की अटकी सांसे

Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary ने दिखाई अपनी हॉट जवानी, ताऊ की अटकी सांसे
लोग इस गाने को बार बार सर्च कर देख रहे है खासकर हरियाणा के दर्शक। इस गाने के वीडियो में सपना सिर पर ओढ़नी रख बिल्कुल देसी अंदाज में ठुमक रही है।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna chaudhary) एक ऐसा चेहरा है, जिसे देखते ही लोग खुश हो जाते है। जब भी वह कोई स्टेज परफॉर्म करने कहीं जाती है। वहां लोगों को भीड़ लग जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके गाने या कोई परफॉर्मेंस इंटरनेट पर वायरल होने लगता है।

जिन्हे देख खुद भी डांस विडियो बनाने लगते है। वहीं अब उनका एक स्टेज डांस परफॉर्म काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह कमाल का डांस करती हुई दिख रही है। दरअसल, सपना चौधरी (Sapna chaudhary Stage Dance video) का एक स्टेज परफॉर्मेंस काफी आग लगाए हुए जिसे देख उनके चाहने वाले भी थिरकने पर मजबूर हो रहे है।

इस वीडियो में देसी क्वीन सपना हरियाणवी गाना ‘लखमीचंद की टेक’ (LakhmiChand ki Tek) में डांस कर रही है।इस वीडियो में डांसर ने लाल सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। वहीं इस सॉन्ग पर वह जबरदस्त मटकती हुई दिख रही है।

जिसे देख लाखों लोगों की धड़कने थम गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे सपना चौधरी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।आप इस गाने को Sonotek यूट्यूब चैनल पर देख सकते है जहां इसे काफी अच्छे व्यूज भी मिले हुए है।

लोग इस गाने को बार बार सर्च कर देख रहे है खासकर हरियाणा के दर्शक। इस गाने के वीडियो में सपना सिर पर ओढ़नी रख बिल्कुल देसी अंदाज में ठुमक रही है।इस वीडियो को देख लड़कियां भी इस सॉन्ग पर वीडियो बना सोशल मीडिया पर छा रही है।

वैसे तो सपना को टक्कर देने के लिए अब हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी सारी डांसर्स आ चुकी है। जिनके विडियोज आए दिन वायरल होते रहते है, दर्शक इन्हें भी खूब पसंद करते है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img