Komal Chaudhary ने माहौल किया गर्म, नशीला डांस देख भीड़ हुई आपे से बाहर
जब भी स्टेज डांस की बात आती है तो लोगों के दिमांग में सपना चौधरी ( Sapna chaudhary) का नाम सबसे पहले आता है। सपना चौधरी अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लेती हैं। सपना डांस ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती और हॉटनेस से भी अपने चाहने वालों को दीवाना बनाती रहती हैं।
लेकिन, इस समय हरियाणवी इंडस्टी में और भी कई डांसर्स हैं, जो अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर जलवे बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं। इन्हीं में से एक हैं कोमल चौधरी (Komal Chaudhary), जिनके डांस को देखने के लिए लोग बहुत ही दूर – दूर से आते हैं।
कोमल चौधरी के डांस वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं। इसी कड़ी में कोमल चौधरी (Komal Chaudhary Dance) का एक पुराना हॉट डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
दरअसल, कोमल का एक पुराना हरियाणवी गाना (Hariyanvi Song) नांगड़ा के ब्याह दी’ (Nangada ke byaah di) एक बार फिर से वायरल हो रहा है। इस गाने पर कोमल चौधरी कमरतोड़ डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।
इस गाने के वीडियो में कोमल ने व्हाइट कलर का टाइट सूट पहना हुआ है। हद तो तब हो जाती है, जब कोमल डांस के दौरान अजीबों – गरीब हरकतें शुरू कर देती हैं। स्टेज के आसपास लोग उनकी वीडियो भी बना रहे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कोमल स्टेज से डांस करके सबका दिल बहला रही है, जिसे देख ताऊ और नौजवान मदमस्त हुए जा रहे है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कोमल चौधरी के गाने पर फैंस वगरेह ने इतना प्यार किया हो।
कोमल चौधरी की एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से दौड़े चले आते है। इस गाने को Desi Ragni यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने पर अभी तक 493k बार लोग देखा जा चुका हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।