Komal Choudhary के मूव्स ने हिला दिया स्टेज, माहौल हुआ गर्म

Komal Choudhary latest video : हरियाणा के गाने इन दिनों लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इन गानों ने लोगों के दिलों दिमाग पर एक अलग ही असर किया हुआ है।
लोग इन गानों के तेजी से दीवाने बनते जा रहे हैं और जब भी लोग यूट्यूब पर जाते हैं तो हरियाणा के इन गानों को देखना और सुनना काफी पसंद करते हैं।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों यूट्यूब पर हरियाणा के गाने काफी वायरल हो रहे हैं और इन्हे शेयर भी किया जा रहे हैं।
Haryanvi Dancer Komal Choudhary
वही देश में होने वाले हर छोटे बड़े प्रोग्राम में हरियाणा के गाने सुनते हुए और बजते हुए नजर आते हैं।
वैसे तो आज के समय में हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर मौजूद है जिन्होंने अपने डांस से हर किसी को हैरान कर दिया है।
वैसे तो हरियाणा में डांस के नाम पर सबसे ऊपर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ही नाम आता है।
लेकिन इन दिनों एक नई डांसर तेजी से नाम कमा रही है।हम यहां जिस डांसर की बात कर रहे हैं उसका नाम कोमल चौधरी (Komal Choudhary) है।
कोमल चौधरी (Komal Choudhary) ने हरियाणा में धमाका किया हुआ है।
उनका नाम तेजी से ऊपर उठ रहा है। वह हर थोड़े दिनों में किसी न किसी स्टेज शो में दिख जाती है।
वहीं उन्हें देखने के लिए भी हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है अब इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर उनका एक स्टेज शो का वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है।
वीडियो में लोग कोमल चौधरी को देखने के बाद उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। इन दिनों कोमल चौधरी का जो वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें : अपने डांस से Sunita Baby ने हर किसी को कर दिया घायल, देखने वाले हुए दीवाना
यह भी पढ़ें : हजारों की भीड़ में Sapna Chaudhary ने लगाए ऐसे ठुमके, बूढ़े भी हो गए बेलगाम
Komal Chaudhary Viral Video
उस वीडियो का नाम है छोरा में भी रंग रूट। कोमल चौधरी का यह गाना हरियाणवी ओरिजिनल नाम की यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है।
इस गाने को 25 सितंबर 2020 को पोस्ट किया गया था जिसे लगभग 3 साल का समय हो चुका है।
तब से लेकर अब तक इस गाने को 11 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने लाइक भी किया है।
वही कमेंट करने वालों की गिनती भी अनगिनत है। गाने के अंदर देखा जा सकता है कि कोमल चौधरी नीले कलर के तंग सूट में
काफी लहरा लहरा के डांस कर रही है और उनकी अदा देखने के बाद हर कोई मदहोश हुए जा रहा है।
यह भी पढ़ें : जमीन पर लेटाकर Khesari Lal Yadav ने Amrapali को किया खटियातोड़ रोमांस, मचा दिया हल्ला
यह भी पढ़ें : खचाखच भीड़ में Gori Nagori ने लगाए ऐसे ठुमके, लोगो को आ गयी सपना चौधरी की याद
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।