Mahi Shrivastava के Bhojpuri Holi Song ने मचाया गदर, White Lehenga यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

Mahi Shrivastava Bhojpuri Holi Song White Lehenga: भोजपुरी सिनेमा की चुलबुली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और मशहूर सिंगर खुशी कक्कड़ की जोड़ी ने होली से पहले ही धमाल मचा दिया है.
Mahi Shrivastava का नया गाना, "व्हाइट लहंगा", यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और मस्ती और रंगों से भरपूर है।
Mahi Shrivastava का होली गाना
गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) सफेद लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फिर उनके जीजा उन पर रंग डालते हैं, जिससे उनका लहंगा रंगीन हो जाता है.
इस पर माही थोड़े गुस्से और मस्ती भरे अंदाज में कहती हैं, 'मीठा मीठा बात में पोल्हाई लेनी, रतवा में छतवा पा बोलाई लेनी, आयिल ससुरारी जीजा पड़ल मेहंगा, काला काला काई देनी मोरे सफेद लहंगा...'।
Bhojpuri Holi Song ने मचाया गदर
गाने में जीजा-साली की नोक-झोंक और होली की छेड़-छाड़ को मनोरंजक तरीके से दिखाया गया है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत: यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं.
White Lehenga यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
गाने के बारे में बात करते हुए माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) ने कहा, ''होली से पहले होली खेलने की शूटिंग में बहुत मजा आया. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया यह होली गाना मजेदार है.
इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, इसके लिए मैं दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.
इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए मैं रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
Rachna Tiwari: रचना तिवारी ने इस हरियाणवी डांस से लूट ली महफ़िल, आप भी देखें वीडियो
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।