1. Home
  2. Bollywood

Muskan Baby ने अपने ठुमको से हिला डाला पूरा स्टेज, फैन बोलें-कतई ज़हर

Muskan Baby ने अपने ठुमको से हिला डाला पूरा स्टेज, फैन बोलें-कतई ज़हर
जब भी मुस्कान स्टेज पर आती है, वह अपनी बोल्ड फिगर से लाखों दिलों को लूट लेती है। इनके चाहने वाले भी इनके ये अदाएं देख इनपर मर- मिटने को तैयार रहते हैं।

हरियाणा की धड़कन बनने वाली पॉपुलर डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) आए दिन अपने जबरदस्त ठुमको से सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती है। जब भी वह स्टेज पर आती हैं तो लोगों की सीटियां बजना शुरू हो जाती हैं।

जिस तरह से हरियाणा की मोस्ट Sapna Chaudhary हैं, जिन्हें लोग दूर दराज से देखने आते हैं। ऐसे ही उनके बाद मुस्कान के डांस को भी देखने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं।वहीं मुस्कान बेबी का एक वीडियो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा हैं।

जिसमें इन्होने पूरे स्टेज को कवर कर धूमा उठा रखा है। दरअसल, मुस्कान डांसर बहु रंगीली (Bahu Rangili) गाने पर जबरदस्त ठुमका लगा पूरा जिला हिला डाल रही हैं। ये वीडियो एक गांव का लग रहा है जहां मुस्कान का स्टेज प्रोग्राम हो रहा है।

इस वीडियो में उन्होंने मैरून कलर का टाइट सलवार सूट पहना हुआ हैं, जो अक्सर वह पहनती हुई नजर आती है। इनके डांस को देखने के लिए काफी भीड़ भी लगी हुई है। कई बार तो इनका एनर्जेटिक डांस देख लोग खुद भी मटकने पर मजबूर हो जाते हैं।

यहीं वजह है लोग इनका एनर्जी, डांस और फेस एक्सप्रेशन से इन्हें दिल से प्यार करते हैं।वहीं कई दर्शक अपने मोबाइल से डांसर का वीडियो बना रहे हैं। और लोग भी इनके इस वीडियो पर अपना खूब प्यार लूटा रहे हैं।

आप इस डांस वीडियो को Sonotek Ragni नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।जिनपर काफी अच्छे खासे व्यूज भी मिलें हुए हैं। कई हजारों लाइक्स और कमेंट भी किए गए हैं। जहां मुस्कान के डांस की तारीफ तो हो रही हैं लेकिन इनके कातिलाना एक्सप्रेशन की भी काफी तारीफ की जा रही है।

यहीं नहीं जब भी मुस्कान स्टेज पर आती है, वह अपनी बोल्ड फिगर से लाखों दिलों को लूट लेती है। इनके चाहने वाले भी इनके ये अदाएं देख इनपर मर- मिटने को तैयार रहते हैं।

हालांकि आपको सोशल मीडिया पर इनकी कई ऐसी विडियोज देखने को मिल जाएगी जहां इनके डांस से ज्यादा लोग इनके लुक्स पर फिदा होते हैं। इस वजह से इनके विडियोज यूट्यूब वायरल होते रहते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img