1. Home
  2. Bollywood

Neha Chaudhary ने टाइट ड्रेस में स्टेज पर काटा बवाल, देख ताऊ का मन भी ललचाया

Neha Chaudhary ने टाइट ड्रेस में स्टेज पर काटा बवाल, देख ताऊ का मन भी ललचाया
Neha Chaudhary Dance: नेहा चौधरी (Neha Chaudhary) जिस गाने पर नाच रही है उस गाने का नाम है Tau Hat ja pachhe Ne Neha Chaudhary यह गाना एक स्टेज शो का है। 

Neha Chaudhary Dance: हरियाणा (Haryana hot dance) का डांस हर कोई देखना पसंद करता है। हरियाणा के डांस ने सोशल मीडिया पर भी एक अलग ही ग़दर काट रखा है। जब भी यह गाने सामने आते हैं तो लोगों को अपनी धुन पर नाचने के लिए मजबूर कर देते हैं।

अब हरियाणा का एक गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब पर जम चुका है। हम जिस गाने के बारे में बात कर रहे हैं। वह गाना ना तो सपना चौधरी का है। नाही मुस्कान बेबी का।यह गाना है हरियाणा की तेज़ी से उभरती हुई नई डांसर नेहा चौधरी का।

नेहा चौधरी (Neha Chaudhary) हरियाणा की एक नई डांसर है जो तेजी से अपना नाम कमा रही है और आगे बढ़ रही है। हालांकि वह एक नई डांसर है लेकिन अभी से उनकी तुलना सपना चौधरी से होने लगी है।

नेहा चौधरी (Neha Chaudhary) जिस गाने पर नाच रही है उस गाने का नाम है Tau Hat ja pachhe Ne Neha Chaudhary यह गाना एक स्टेज शो का है। गाने में देखा जा सकता है कि नेहा चौधरी बेहद ही तंग हरे कलर की ड्रेस में तेजी से ठुमके लगा रही है।

यह गाना देहाती डांस नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इस गाने को अब तक 31 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है। यह गाना 7 जून 2023 को पोस्ट किया गया था।

जिसके बाद से लगातार वायरल हो रहा है। इस गाने को देखने के बाद आपका मन भी रोमांचित हो उठेगा। नेहा का ये डांस वीडियो हरियाणा के मुबारिकपुर, नोहझील, मांट के एक कार्यक्रम का है। नेहा भी आजकल अन्य डांसर्स की तरह हरियाणा के बाहर जाकर डांस करती है। वह देश के कई राज्यों में डिमांडेड हैं।

Happy Vijaya Dashami पर Husband को भेजें प्‍यार में डूबी Wishes और पति से कहें दशहरे की शुभकामनाएं

Happy Dussehra पर Hindi Status लगाकर दें सभी को भेजें विजयदशमी Messages और भेजें दशहरे की बधाई


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img